मधुबनी, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए पर्यावरण सचेतकों के साइकिल चालक दल को नगर भवन, मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बताते चलें कि बाबूबरही, खजौली, जयनगर, कलुआही एवं राजनगर प्रखंडों से बड़ी संख्या में साइकिल चालक यूनियन के सदस्यों द्वारा जन जागरूकता हेतु साइकिल मार्च निकाला गया। मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में पर्यावरण संरक्षण के विचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साइकिल मार्च निकालने का प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बीच लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भूलते जा रहे हैं। जबकि यह मामला हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है। ऐसे में लोगों को उनके कर्त्तव्यों की याद दिलाने के लिए जागरूकता अभियान की अत्यंत आवश्यकता है। आज जरूरत है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और सभी प्रकार के प्रदूषण जिसमें वायु, जल, मृदा और ध्वनि प्रदूषण शामिल हैं की रोकथाम के प्रति जागरूक बनें। उन्होंने चालक दल के सभी सदस्यों की हौसला अफजाई की और साइकिल को प्रदूषण की रोकथाम के साथ साथ फिटनेस के लिए भी कारगर बताया। उन्होंनेआगे भी इस प्रकार के आयोजनों की जरूरत पर बल दिया। उक्त अवसर पर साइकिल चालक दल में साइकिल चालक यूनियन के सचिव, भुवनेश्वर यादव, अध्यक्ष, पृथ्वीचंद्र पासवान, शोभित कुमार यादव, नवल किशोर राय, कामेश्वर सिंह, शिवेश्वर चौबे, दिलीप कुमार यादव, सत्यनारायण यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मोती यादव, राम कुमार साह, रामनाथ यादव, रामदेव राम, राम सेवक राम आदि शामिल थे।
सोमवार, 5 जून 2023
मधुबनी : विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल दल रवाना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें