दरभंगा : नेहरा कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. रमेश यादव पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 जून 2023

दरभंगा : नेहरा कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. रमेश यादव पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे।

  • प्रधानाचार्य के कार चालक के गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच किया गया रेफर।

Nehra-college-peinciple-attcked
दरभंगा:- बड़ी खबर जयानंद महाविद्यालय परिसर नेहरा, दरभंगा से आ रही है। जहां दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे के साथ पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. रमेश यादव पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वो बाल-बाल बच गये। यह घटना कल सोमवार की बताई जा रही है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दो लोग लाठी-डंडे लेकर महाविद्यालय परिसर में आ धमके और प्रधानाचार्य प्रो. यादव को गालियां देते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे और इसी क्रम में उन पर लाठी व टेंगारी से प्रहार कर दिया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य को बचाने आये उनके कार चालक उत्तम कुमार पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें श्री कुमार बुरी तरह घायल हो मूर्च्छित हो गये। आनन-फानन में कार चालक श्री कुमार को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार कर फौरन डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इसी दौरान महाविद्यालय के कर्मियों ने एक अपराधी को दबोच लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी पाते ही जबतक नेहरा आउट पोस्ट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तब तक पुनः एक बार दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे व टेंगारी से लैस अपराधियों ने महाविद्यालय परिसर पर पुनः हमला कर दिया और गिरफ्त में आये अपने साथियों को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन महाविद्यालय में उपस्थित शिक्षक व कर्मियों के तत्परता से अपने साथी अपराधियों को छुड़ाने में वो असफल रहे। जिससे गुस्साये अपराधियों ने महाविद्यालय परिसर में खड़ी प्रधानाचार्य प्रो. रमेश यादव की हुंडई की i10 कार BR 07AV 5553 को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और आगे-पीछे के सभी शीशे को चकनाचूर कर दिया। इस दौरान परिसर में उपस्थित नेहरा आउट पोस्ट की पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया। बताया जाता है कि महाविद्यालय के आसपास नशेड़ी व अपराधी प्रवृति के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो सामान्यत्या नशे की हालत में रहते हैं व अश्लील हरकतें करते रहते हैं। जिसका महाविद्यालय प्रशासन ने पुरजोर विरोध किया। इसी पुरजोर विरोध के बाबत प्रधानाचार्य पर इनलोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात के बाद वहां उपस्थित शिक्षक व कर्मी डरे व सहमे हुए हैं। प्रधानाचार्य प्रो. यादव को लगी चोटें कितनी गंभीर हैं, इस बाबत अभी कोई कुछ बताने को ठीक से तैयार नहीं है। पकड़े गये युवक की पहचान स्थानीय सदाय टोला निवासी नुनू सदाय के रूप में हुई है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य प्रो. यादव ने नेहरा आउट पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई है और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित को घटना की लिखित जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: