मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण हेतू एसएसबी ने साईकिल रैली का किया गया आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2023

मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण हेतू एसएसबी ने साईकिल रैली का किया गया आयोजन

Mission-life-for-enviorament
जयनगर/मधुबनी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 18वीं बटालियन मुख्यालय, राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा के अगुवाई में मिशन लाईफ कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली निकालकर इस अभियान को चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, पर्यावरण को संरक्षण एवं जीवन शैली में बदलाव करना। इस मिशन लाईफ का शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गुजरात के केवडिया में की गई हैं। इस मिशन के शुरुआत के साथ ही भारत ने पूरी दुनिया को संकेत दे दिया है की जलवायु परिवर्तन जैसी खतरनाक मुद्दे पर संजीदा हैं और इस दिशा में गंभीरता से काम कर रही हैं। इन अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफ संदेश है कि अगर इंसान अपनी जीवन शैली में थोड़ा भी बदलाव करे, तो पर्यावरण को किसी बड़े खतरे से बचाया जा सकता हैं। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेन्ट अरविंद वर्मा ने कहा कि इस मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो। इसमें हरेक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने कि अपील की गई हैं। छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने कि अपील कि गई हैं। उदाहरण के लिए प्लास्टिक कि थैली धड़ल्ले से इस्तेमाल करने कि आदत लग गई हैं, जो कि हमारी प्राकृतिक में जहर कि समान हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिशन लाइफ यह भी कहता है कि छोटे-छोटे कामों के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करने से बचे क्योंकि इसका घाटा रुपये पैसे के साथ-साथ शरीर को भी है। छोटे काम पैदल जाके करे तो तेल बचेगा, साथ मे व्यायाम का भी काम होगा। लोगों को बेवजह जिम जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। मिशन लाइफ में पानी बचाने अर्थात जल संरक्षण पर बड़ा फोक्स किया गया है। दुनिया में जल संकट एक बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि अगली लड़ाई देश के लिए नहीं बल्कि पानी के लिए हो सकती हैं। भू -जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जब स्थिति इतनी गंभीर हो, तो उसे बचने का उपाय क्यों नहीं किया जाना चाहिए। यह काम इतना भी बड़ा नहीं क्योंकि पानी बचाकर उसकी उपलब्धता बढ़ाई जा सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि नल आदि से पानी कि बर्बादी रोके। इसी तरह अन्न बचाने और उसका आदर करने कि अपील कि गई है, ताकि भुखमरी कि समस्या से निपटा जा सके। इस साईकिल रैली में 18वीं बटालियन मुख्यालय राजनगर के कमांडेन्ट अरविंद वर्मा, उप कमांडेन्ट जीत सिंह समेत एसएसबी के कई अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: