पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य कुमार पासवान ने सावरकर फिल्म को बिहार में प्रतिबंधित करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से की है. श्री पासवान ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौर के एक विवादित शख्स जो माफीवीर के नाम से जाने जाते हैं विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पूर्व ही रिलीज हुई है जिसे देखने के बाद साफ-साफ पता चलता है कि इसमें तथ्यों और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गयी है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद सामाजिक सद्भाव बिगड़ने का खतरा है.यह फिल्म विवादों से परिपूर्ण है.नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का पूरा परिवार इस फिल्म के टीजर को लेकर आपत्ति व्यक्त कर रहा है। इस फिल्म में सावरकर के हिंदुत्ववादी सिद्धान्तों की सराहना की गयी है. इस फिल्म से युवा पीढ़ी गुमराह हो सकती है. फिलहाल इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख अभी तय नहीं है. श्री पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बिहार के आम नागरिकों के व्यापक हित में बिहार में इस फिल्म को प्रदर्शन पर रोक लगाया जाय.
सोमवार, 5 जून 2023
बिहार : सावरकर फिल्म को बिहार में प्रतिबंधित करने की मांग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें