मधुबनी, जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार द्वारा आज राजनगर पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी अचलों के थानों में भूमि विवाद से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है कि जिन अंचलों में एक से अधिक थाने हैं, वहां शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस के दौरान दोनो थानों के लिए पूर्वाहन और अपराहन के समय को सुनिश्चित करते हुए इससे संबंधित सूचना मोटे अक्षरों में बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए। यदि किसी अंचल में दो से अधिक थाने हैं तो वहां तीसरे थाने के लिए सप्ताह का कोई अन्य दिन मुकर्रर किया जा सकता है। आज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अभिलेखों को ठीक प्रकार संधारित करने और समूची कार्रवाई से संबंधित पक्ष एवं विपक्ष दोनों के कागजात को ऑनलाइन पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।डीएम ने कहा कि भूमिविवाद के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करे। उक्त अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार, 17 जून 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : भूमिविवाद के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए ससमय करे निष्पादन : डीएम
मधुबनी : भूमिविवाद के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए ससमय करे निष्पादन : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें