मधुबनी : अंडर 19 रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन क्रिकेट टीम के कप्तान बने के अदित्य राज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जून 2023

मधुबनी : अंडर 19 रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन क्रिकेट टीम के कप्तान बने के अदित्य राज

  • टीम में मधुबनी और सीतामढ़ी जिला से 3 - 3  , दरभंगा और सुपौल जिला से 6 - 6 खिलाड़ियों का चयन ।
  • रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन क्रिकेट टीम ग्रुप ए का मैच सेंडिस कम्पाउंड स्टेडियम भागलपुर में होगा।

Aditya-raj-mithila-zone-captan
मधुबनी, रणधीर वर्मा अंडर 19 पुरूष रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन क्रिकेट टीमका कप्तान  मधुबनी के आदित्य राज को बनाया गया है। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा भागलपुर  जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सेंडिस कमपाउण्ड स्टेडियम भागलपुर में ग्रुप ए के मैच होने के लिए  रणधीर वर्मा अंडर 19 पुरुष रेस्ट ऑफ मिथिलांचल क्रिकेट टीम की घोषणा कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए  मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा व संयोजक कालीचरण ने बताया कि टीम का कप्तान मधुबनी जिला के  ऑल राउंडर आदित्य राज को बनाया गया है, जबकि टीम में मधुबनी के तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव व ऑल राउंडर चन्द्रेश ठाकुर का भी चयन हुआ है। 


टीम में मधुबनी जिला व सीतामढ़ी जिला से 3 - 3 , दरभंगा जिला व सुपौल जिला से  6 - 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीम में  मधुबनी जिला से ऑल राउंडर के रूप में कप्तान आदित्य राज, चन्द्रेश ठाकुर व तेज गेंदबाज तेजस्वी यादव , सीतामढ़ी जिला से बायें हाथ के बल्लेबाज मुहम्मद उमर, तेज गेंदबाज वैभव मिश्रा व प्रियांशु कुमार, दरभंगा जिला से बल्लेबाज मुहम्मद फिरोज व भासवान भारद्वाज, स्पिन गेंदबाज मनीष कुमार व अनिकेत राज, विकेटकीपर अभिषेक कुमार ,ऑल राउंडर मणिकांत यादव, सुपौल जिला से बल्लेबाज वीरेन्द्र कुमार मिशु, शाहिल आनन्द,स्पिन गेंदबाज रौशन कुमार व निशान्त कुमार, तेज गेंदबाज मुहम्मद सज्जाद व साजिक रजा का चयन किया गया है। संयोजक कालीचरण ने बताया कि ग्रुप ए में रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन, रेस्ट ऑफ मगध जोन, बेगूसराय और बांका जिला की टीम को रखा गया है। रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन क्रिकेट टीम का पहला दो दिवसीय मैच 2 - 3 जुलाई को बेगूसराय जिला से, दूसरा दो दिवसीय मैच 5 - 6 जुलाई को बांका जिला से और तीसरा दो दिवसीय मैच 8 - 9 जुलाई को रेस्ट ऑफ मगध जोन की टीम से होगा। 


राज्य स्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि  कप्तान आदित्य राज झंझारपुर निवासी शिक्षिका इन्दु व शिक्षक अरुण कुमार का पुत्र है । आदित्य   राज बायें हाथ का वेहतरीन बल्लेबाज व स्पिन गेंदवाज है। टीम का कप्तान बनना मधुबनी जिला के लिए गौरव की बात है। आदित्य राज आने बाले  दिनों में  निश्चित रूप से बिहार टीम के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेगा। कप्तान आदित्य राज व रेस्ट ऑफ मिथिलांचल जोन क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव रिंकू सिंह शेखावत, प्रेम झा, राजेश सिंह , दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, अखलाकुर रहमान पप्पू, रितेश सिंह, शमशी, साजिद, राशिद, मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, चंदेश्वर मिश्रा, पवन झा , संजीब झा, मिहिर झा, अमर जी, अर्जुन सिंह, अजय झा, राजेश कुमार, बिनोद दत्ता, मुराद खान, दिलीप सिंह, आलोक तिवारी, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, सुनील कुमार ठाकुर चिक्कू, श्याम राय, गौरव कुमार पम्मी , रोहित कुमार , अमित रंजन, अमरेन्द्र पाण्डेय, प्रफुल्ल कर्ण सहित अन्य शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: