मुकेश कुमार गोम्बर ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन का कार्यभार संभाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 21 जून 2023

मुकेश कुमार गोम्बर ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन का कार्यभार संभाला

  • पूर्व चेयरमैन सहित प्रशासनिक सदस्यों ने गुलदस्ते भेंटकर गर्मजोशी से कार्यालय में स्वागत किया
  • भदोही मार्ट में अक्टूबर माह में आयोजित कारपेट एक्स्पों को पहले और भव्य कराने का होगी प्राथमिकता : मुकेश कुमार गोम्बर

Mukesh-kumar-gombar
वाराणसी (सुरेश गांधी) कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गोम्बर ने बुधवार को सीईपीसी के प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली में चेयरमैन पद का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन उमर हमीद, सीओए सदस्य गुलाम नबी भट, बोध राज मल्होत्रा, उपाध्यक्ष आर.बी. माथुर, कार्यवाहक ईडीएस डॉ. स्मिता नागरकोटी आदि ने सीइपीसी चेयरमैन मुकेश कुमार गोम्बर को गुलदस्ते भेंटकर स्वागत एवं नई जिम्मेदारी संभालने की बधाई दी। भदोही से सीएओं वासिफ अंसारी, रोहित कुमार गुप्ता, इम्तियाज अंसारी, असलम महबूब, फिरोज सहित पूर्व सीनियर सीएओ उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, पूर्व चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा, एकमा पूर्व चेयरमैन रवि पाटौदिया व हाजी शौकत अली अंसारी, संजय गुप्ता, ओपी गुप्ता, धरमप्रकाश गुप्ता, काका ओवरसीज ग्रूप के डायरेक्टर योगेन्द्र राय काका, पंकज बरनवाल, रुपेश बरनवाल, श्यामनारायण यादव, रामचंद्र यादव, संजय मेहरोत्रा, शाहिद हुसैन अंसारी आदि ने टेलीफोन पर बधाई दी।


बता दें, निवर्तमान चेयरमैन उमर हमीद का कार्यकाल 18 जून को समाप्त हो गया और सीईपीसी उपाध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर का कार्यकाल शुरू हो गया था। कार्यभार संभालने के बाद चेयरमैन ने कहा कि परिषद के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। निर्यातक सदस्यों की समस्याओ को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इसके अलावा भदोही मार्ट  में अक्टूबर माह में आयोजित इंडिया कारपेट एक्स्पों को पहले और बेहतर च भव्य करने का प्रयास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सीइपीसी का पदभार संभालने से वे बेहद अनुगृहित हैं और चल रहे कार्यो को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कारपेट इंडस्ट्री से संबंधित सभी मामलों का अध्ययन करेंगे और तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता वाले मुद्दों से निपटने के लिए खुद को तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री की सालों पुरानी मांग सब्सिडी बढ़ाने व कारगो आदि में जीएसटी दर को खत्म कराने के लिए सरकार पर दबाव बनायेंगे। उन्होंने चेयरमैन पद पर काम करने को उन पर भरोसा व्यक्त करने के लिए सभी सीएओ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। नए अध्यक्ष ने कालीन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सदस्यों को सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: