वाराणसी : शीर्षासन सहित कई योग मुद्राओं की प्रस्तृति से एथलीटों ने बिखेरा जलवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 जून 2023

वाराणसी : शीर्षासन सहित कई योग मुद्राओं की प्रस्तृति से एथलीटों ने बिखेरा जलवा

  • सवित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की टीम बढ़त पर, आज होगा पदक विजेताओं का फैसला, छह टीमों का पहले दिन रहा मुकाबला, तीन टीमों का शनिवार को होगा मुकाबला
  • सांस्कृतिक आयोजनों के बीच आज होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे मौजूद
  • आईआईटी बीएचयू के टेक्नो पैवेलियन में जुटेंगे पांच हजार से ज्यादा लोग

Khelo-india-yogasan
वाराणसी (सुरेश गांधी) रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शनिवार की शाम सात बजे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी का भव्य समापन होगा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक एवं उत्तर प्रदेश खेल विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित कई क्षेत्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इन अतिथियों के अलावा प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी नवनीत सहगल और आल इंडिया यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रो सुरंजन दास भी इस ऐतिहासिक और यादगार समारोह का हिस्सा होंगे। आईआईटी बीएचयू के टेक्नो पवेलियन ग्राउंड पर ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सभी खेलों का समापन होगा। बता दें, वाराणसी के अलावा गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर और लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत कई खेलों का आयोजन किया गया है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 23 मई से प्रारंभ हुआ है, जिसका तीन जून को वाराणसी में समापन हो रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि समापन समारोह में शहर के कई स्कूलों के छात्र.छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया है। स्कूली छात्रों को लाने और ले जाने के लिए अलग से बस की व्यवस्था की गई है। कुछ टीमें अपने स्कूल की बसों से ही आएंगी।


प्रतियोगिता में दुसरे दिन पुरूषों ने दिखाया अपना दमखम

वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत शुक्रवार से पुरुष योगासन एथलीटों की प्रतियोगिता शुरू हुई। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में पहले दिन छह टीमों ने अपना दमखम दिखाया। पुरूषों की योग प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईआईटी बीएचयू के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के इनडोर हाल में पहले सत्र में तीन टीमों ने और शाम के सत्र में भी तीन टीमों ने योग किया। पुरुष वर्ग की अंतिम  तीन  टीमों का मुकाबला शनिवार की सुबह पहले सत्र में होगा। इस मुकाबले के पूरा होने के बाद ही विजेता टीमों की रैंकिंग स्पष्ट होगी। मैच समाप्ती के साथ ही विजेता एथलीटों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम सत्र में गुरुग्राम विश्वविद्यालय, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला और इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नालाजी की टीम ने योग किया। दूसरे सत्र में सवित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, राष्ट्रसंत तुकाडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी और शिवाजी यूनिवर्सिटी की योगा एथलीटों की टीम ने अपना कौशल दिखाया। जिसमें सवित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की टीम 399.5 अंक लेकर छह टीमों के मुकाबले में सबसे आगे चल रही है। इस टीम में कुणाल विठ्ठल, विष्णु चक्रवर्ती एम, दीपांशु सोलंकी, सिद्धार्थ मधुकर दावड़े, वैष्णव संजय कार्डे, नीतिन तानाजी पावले शामिल रहे। दूसरे नंबर पर राष्ट्रसंत तुकाडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी है। इसके खाते में 399.27 अंक हैं इस टीम में रामानंद देवाजी राउत, ओम दिनेश रखाड़े, प्रणय कांगले, हर्षल विलास, वॅभव बालचंद्रा देशमुख, वैभव वमन श्रीरामे शामिल थे। तीसरे नंबर में शिवाजी यूनिवर्सिटी रही और इनके  394.14 अंक हैं। इस टीम में ओम प्रकाश, समीर, अभिजीत, घनानिल, रूषिराज, मनन नरेंद्र कुमार रहे। आज की प्रतियोगिता में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की टीम के 387.29 अंक रहे। इस टीम में करण जाटव, अमरेश कुमार, कमल, विपिन यादव, दीपक, प्रभात कुमार शामिल रहे। इस सत्र में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की टीम 383.49 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर थी। इस टीम में किशन सिंह, सुरिंदर सिंह, हरमन सिंह, करमवीर सिंह, सुरिंदर सिंह, हरकुश सिंह हैं। वहीं कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नालाजी की टीम 358.49 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। इस टीम में गमा एचओ, बिकुना कन्हार, रबी नारायण साहू, दीपक मुण्डा, चंदन दलाई, प्रीतेश शर्मा हैं। बाकी तीन टीमें शनिवार की सुबह अपना कौशल दिखाएंगी। इसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब, गुरू जंबेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार और चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: