---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----
पटना, कृषि विपणन समिति के अध्यक्षों और निदेशकों का बिहार राज्य कॉओपरेटिव फेडरेशन के प्रांगण में विपणन रणनीति और सहकारी उद्यमशीलता के संबंध में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डेवलपमेंट परामर्शी प्रवीण कुमार राय ने मार्केटिंग मिक्स की अवधारणा की चर्चा करते हुए मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी समूह के सदस्यों को विस्तार से दी। साथ ही उत्पाद प्रबधन, लागत प्रबंधन, बिक्री प्रोत्साहन और आपूर्ति प्रबंधन के बारे में चर्चा की गई। सामूहिक विपणन और उपलब्ध मंच यथा NCUI हाट, सरस मेला, नाबार्ड हाट इत्यादि की जानकारी प्रदान की गई। सहयोग समितियों के रिटायर्ड संयुक्त निबंधक मुकुल सिन्हा ने सहकारी नियम एवं उप विधि के बारे में विस्तार से बताया। यह कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा प्रायोजित है । इस अवसर पर बिहार राज्य कॉओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष विनय कुमार शाही, पाटलिपुत्र डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रितेश कुमार एवं उपाध्यक्ष रामविशुन सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की मजबूरन बिक्री की समस्या का समाधान कृषि विपणन समितियों के माध्यम से संभव है। इस मौके पर शंभू प्रसाद सिंह निदेशक भूमि विकास बैंक के निदेशक शंभू प्रसाद सिंह, फेडरेशन उपाध्यक्ष राजेश, नालंदा सेंट्रल कॉओपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें