जमुई. इस जिले में प्रबोध जन सेवा संस्थान से जुड़े युवा लगातार इंसानियत का फर्ज अदा कर आपात स्थिति में रक्त की जरूरत पड़ने पर तत्परता के साथ रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान कर लोगों को नया जीवनदान दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सदर अस्पताल,जमुई में देखने में आया जहाँ सदर अस्पताल में इलाजरत चौहानडीह निवासी एक पीड़ित को तत्काल ए पोजेटिव रक्त की जरुरत थी वहीं रक्त अधिकोष, जमुई में सम्बंधित रक्त उपलब्ध ना रहने के कारण परिजन के लिए परेशानी का सबब बन गया था. जैसे ही इस परेशानी की जानकारी संस्थान से जुड़े सहयोगियों को मिली उसके उपरांत संस्थान से जुड़े बटिया,सोनो निवासी नरेश कुमार वर्णवाल के सुपुत्र निखिल कुमार वर्णवाल ने जमुई से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी जिंदगी का पहला रक्तदान कर इंसानियत के लिए मिशाल कायम किया है. वहीं संस्थान से जुड़े धोबघट,गिद्धौर निवासी स्वर्गीय विजय नारायण सिंह के सुपुत्र रेलवे में कार्यरत अमरेश कुमार सिंह ने भी रक्त अधिकोष,जमुई में अपने जीवन का पहला स्वैच्छिक रक्तदान किया है.संस्थान से जुड़े रक्तवीर सचिन कुमार, रक्तवीर सौरभ मिश्रा, रक्तवीर रौशन सिंह, रक्तवीर अनिकेत कुमार, रक्तवीर राजेश यादव, रक्तवीर विश्वजीत कुमार सिंह, व अन्य रक्तवीर साथियों ने रक्तदाता को पहले रक्तदान के लिए बधाई दी है.
रविवार, 9 जुलाई 2023
बिहार : 50 किमी दूरी तय कर निखिल ने किया पीड़ित के लिए रक्तदान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें