घटनाक्रम इस प्रकार हैं :-
दिनांक-01/07/2023 के रात्रि में फुलपरास थानान्तर्गत ग्राम-सिजौलिया स्थित दिनेश ढावा से 500 मीटर पूरब एनएच-57 पर पिकअप नम्बर बीआरओजी1-1341 पर लदा आदी (अदरख) लोडकर सिलीगुड़ी से बलिया (उ.प्र.) जा रहे मुकेश कुमार, पिता-मनोज राम, साकिन-मकेर पाखड़ा, थाना-मकेर, जिला-सारण(छपरा) को कार से आवरटेक कर रोक दिया तथा उसी समय पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा पिकअप चालक मुकेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया एवं पिकअप लूटकर भाग गया। पिकअप भान में चालक मुकेश कुमार का मोबाईल, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात भी था। उक्त घटना के संदर्भ में फुलपरास थाना कांड सं-364/23, दिनांक-02.07.2023, धारा-392 भा.द.वि. 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया। कांड का सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास के नेतृृत्व में टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक मधुबनी सेे प्राप्त दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त सात अपराधकर्मियों को 14 क्विटंल आदी (अदरख) के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड में लुटे गये पिकअप एवं अन्य सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता निम्न हैं :-
1). रंजन कुमार, पे-सीताराम मुखिया, सा-बेल्ही, थाना-लखनौर, जिला-मधुबनी
2). कुलदीप कुमार झा, पे-वीरेन्द्र झा, सा-बरसाम, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी
3). नकुल यादव, पे-रामाशीष यादव, सा-वीरपुर, थाना-मधेपुर, जिला-मधुबनी
4). घुरन कामत पे-गजेश कामत, सा-भगवानपुर, थाना-मधेपुर, जिला-मधुबनी
5). चंदन कुमार रजक, पे-ठको रजक, सा-बरसाम वार्ड नं-02, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी।
6). सुनील कुमार साव, पे-रामसुन्दर साव, सा-बरमास वार्ड नं-02, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी
7). मनीष कुमार साव, पे-सिघेश्वर साव, सा-बरसाम वार्ड नं-07, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी निवासी हैं।
वहीं, इस मामले में बांकी बचे 14 क्विटंल अदरख(आदी) बरामद किए गए हैं। बता दें कि दो जुलाई की रात कुछ अपराधि फुलपरास में एनएच-57 पर दिनेश ढाबा से पुरब सिजोलिया मन्दिर के आसपास हथियार से लैस थे तभी सिल्लीगोडी से एक पिकअप पर 81 बोरा अदरक लेकर छपरा जिला के मकेर थाना क्षेत्र निवासी मनोज राय के पुत्र मुकेश राय वहां से पास कर रहे थे। तभी अपराधियों ने गाडी घेर लिया और ड्राइवर मुकेश को गोली मार कर गाडी से निचे फेक दिया और सभी अपराधिक गाड़ी लेकर फरार हो गये। खुन से लथपथ स्थिति में मुकेश को फुलपरास थानाध्यक्ष ने डीएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गयी, लेकिन दरभंगा में इलाज के दौरान मुकेश ने अपना बयान पुलिस में दर्ज करवा दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें