मां करती है घर का सारा काम,
कभी न रखती अपना ध्यान,
खेती बाड़ी सब है करती,
फिर भी सबके ताने सुनती,
हमको अच्छी बातें बताती,
समाज में जीना सिखाती,
सारे दुख हमसे छिपाती,
फिर भी वह सदा मुस्कुराती,
बुरे काम से हमें रोकती,
अच्छे कामों की नसीहत देती,
ऐसी है कुछ मेरी मां,
सबसे अच्छी प्यारी मां।।
अक्षिता
कक्षा-8
चोरसौ, उत्तराखंड
चरखा फीचर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें