दरभंगा : मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2023

दरभंगा : मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

Mithila-inqubition-center-inaugration
दरभंगा इंजिनियंरिंग काॅलेज, दरभंगा में 04 जुलाई को मिथिला इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन माननीय उद्योग मंत्री, श्री समीर महासेठ, ने दीप प्रज्जवलित कर किया, यह सेन्टर मिथिला क्षेत्र में नवाचार, उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं नये उद्यमियों के सृजन में अहम भूमिका निभायेगा। इस मौके पर माननीय उद्योग मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में यह इनक्यूबेशन सेंटर मिथिला क्षेत्र के लोगों को रोजगार एवं अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। माननीय मिथिला का विकास उद्योग एवं उद्यमिता के क्षेत्र में तेजी से हो पायेगा, साथ ही उन्होनें अपनी ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिये है। उन्होनें इस इनक्यूबेशन सेंटर के स्थापना के लिए प्रयासरत दरभंगा इंजिनियंरिंग काॅलेज, दरभंगा के प्राचार्य, डा0 संदीप तिवारी, श्री नवीन झा, हावर्ड विश्वविद्यालय, डा0 सविता झा, संस्थापक मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल और श्री अरविन्द झा, साफ्टवेयर इंजीनियर और संस्थापक, मिथिला एंजेल नेटवर्क के पहल और मिथिला को आर्थिक स्वाबलंबी बनाने की काफी प्रशंसा की। इस मौके पर दरभंगा इंजिनियंरिंग काॅलेज, दरभंगा के प्राचार्य, डा0 संदीप तिवारी ने माननीय मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, मखाना मिथिला पाग एवं चादर से किया एवं उन्होनें माननीय मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग बिहार सरकार के पिताजी स्व0 नरेन्द्र सिंह जो कि पूर्व में कृषि मंत्री थे और उनका बिहार के समाज के लिए बड़ा योगदान था, केे नाम पर इस सभागार का नाम नरेन्द्र सिंह सभागार रखा साथ ही उन्होने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगे भी सभी लोगों का सहयोग यदि मिलता रहा तो वह दिन दूर नही कि मिथिला के लोगों को रोजगार स्थानीय बाजार में ही उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही सी0आई0एम0पी0, पटना एवं डी0सी0ई0, दरभंगा के बीच एक एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया। माननीय उद्योग मंत्री के द्वारा कुछ लोगों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें श्री संजय सैनी (कृषि के क्षेत्र में) श्री रोहित आनन्द एवं साकेत आनन्द को (रोबोटिक्स के क्षेत्र में) एवं श्री रौशन आरा को (पारम्परिक चूड़ी, लाह  उद्योग) इस मौके पे प्रो0 डाॅली सिन्हा, प्रति उप कुलपति, एल0एन0एम0यू0, दरभंगा, प्रो0 राणा सिंह (सी0आई0एम0पी0, पटना के निदेशक) एवं श्री कुमोद, (सी0ई0ओ0,  बीहब के अलावा संस्थान के श्री विनायक झा, श्री अंकित कुमार, श्री ईंशात कुमार, श्री रवि रंजन कुमार, श्री प्रफुल कुमार, डा0 पूजा कुमारी एवं अन्य सभी शिक्षणगण एवं छात्रगण उपस्थित थे। मिथिला एंजेल नेटवर्क और सीएसटीस के द्वारा मिटृी को साठ हजार का योगदान मंत्री महोदय के हाथों से सौंपा गया। दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में मिथिला के उद्योगों का स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें लाह, मिथिला पेंटिंग, सत्तू, रोबोटिक रोजा टेक रोबोट, आयुर्वेद, सिक्की कला, घरेलू उद्योग के सामान थे। उद्घाटन के मौके पर महिला उद्यमियों, स्टार्ट अप,  किसान मेला और शिक्षकों की ट्रेनिंग संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: