वाराणसी : जीएसटी के विरोध व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2023

वाराणसी : जीएसटी के विरोध व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन

  • “ईडी की तलवार की खाई अब कैसे बचोगे व्यापारी भाई“ के नारों से गूंजा शहर
  • अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो सरकार को कठोर परिणाम भुगतना पड़ेगा : अजीत सिंह बग्गा

Proteat-against-gst-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)  जीएसटी के नए प्राविधानों से व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जीएसटी के नए कानूनों से बौखलाएं व्यापारियों ने वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अगुवाई में सड़क पर उतरकर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया। साथ में सरकार को चेताया गया कि अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो सरकार कठोर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस दौरान व्यापारी “ईडी की तलवार की खाई अब कैसे बचोगे व्यापारी भाई“, “ईडी की तलवार व्यापारियों पर होगा वार“, “ईडी जीएसटी के खेल में व्यापारी जाएंगे जेल में“, “जीएसटी पीएमएलए एक्ट मंजूर नहीं, मंजूर नहीं, के नारे लगाते रहे। वाराणसी युवा व्यापार मंडल वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने पीएमएलए के तहत लाने के लिए अधिसूचना जारी की है. अब जीएसटी से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय सीधा दखल देगा. जीएसटी में गड़बड़ी करने वाले व्यापारी, कारोबारी या फर्म के खिलाफ ईडी कार्रवाई कर सकेगी. सरकार का यह अध्यादेश व्यापारियों के काला कानून जैसा है। खास यह है कि इससे नेटवर्क का पूरा डाटा भी साझा किया जा सकेगा. जो व्यापारियों के हित में नही है। व्यापारी अब सरकार के लिए एक ऐसा दुधारू पशु हो गया हैं जिसका जितना चाहे उतना प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दोहन करने के लिए इस टैक्स के अंतर्गत हेज को लाने का प्रावधान किया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा की  टारगेट  से ज्यादा  टैक्स उतरने के बावजूद व्यापारियों का दोहन तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए यह नए नियमों का प्रावधान लाया गया है। जबकि प्रधानमंत्री ने कहा था मैं भ्रष्टाचार तथा इंस्पेक्टरराज खत्म को करना चाहता हूं। लेकिन इस नए नियम व्यापारियों का दोहन होना तय है। धरना प्रदर्शन में कविंद्र जायसवाल, रमेश पांडे, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, शशी अमन, सत्येंद्र सिंह, हाजी शाहिद कुरेशी, सत्य प्रकाश जायसवाल, अंबे सिंह, धर्मेंद्र सिंह, असद, राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, दिलीप सिंह चौहान, रमेश निरंकारी,श्याम मुरारी, जाकिर अली, पवन, जय निहलानी, ईश्वर सिंह, आशीष वर्मा, डॉली चक्रवर्ती, सुप्रिया भट्टाचार्य, निर्मला देवी, गुड़िया यादव, रिंकू प्रजापति, सोनाली, शालिनी खन्ना, गुड़िया केसरी, सोनी खान, महज अभी बानो, सोनी कनौजिया, अनीता चौरसिया, अस्मिता आदि लोग शामिल थे।


सीपीआर प्रशिक्षण

वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में रविवार को भगवानदास लाइब्रेरी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अध्यक्षता में एक दिवसीय चिकित्सकिय परामर्श एवं हृदयाघात के प्राथमिक उपचार सीपीआर प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र राम प्रोफेसर काशी विद्यापीठ डॉ शिव शक्ति दिवेदी राजकीय चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर प्रेरणा पांडे सहायक सीपीआर प्रशिक्षक शुभम पाल पुस्तकालय मंत्री काशी विद्यापीठ  जिसमें डॉ शिव शक्ति द्विवेदी ने बताया अचानक  हृदयाघात आने पर तुरंत सहायता तथा प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है। बताया गया कि डॉक्टरों ने पूर्वांचल के लगभग 35 जिलाधिकारियों को सीपीआर प्रक्रिया को सिखाया है। बताया गया कि अगर कोई हृदयाघात से गिरता है पहले उसका डेंजर मोड देखिए उसको साइड लाइए फिर उसके कंधों पर हाथ मार के देखिए वह रिस्पांस कर रहा है कि नहीं इसके बाद लोगों को चिल्लाते मदद के लिए बुलाइए फिर कान को मुंह और नाक के पास लाकर देखिए वह सांस ले रहा है कि नहीं अपने हथेली के नीचे के हिस्से से सीने के मध्य में दूसरे हाथ को ब्लॉक करते हुए 30 बार 2 इंच गहरा दबाव डालिए  इसके पश्चात नाक को दबाइए तथा सर को पीछे की तरफ थोड़ा करिए जिससे अगर जीभ अटकी है तो खुल जाए दो बार मुंह से साथ दें इस प्रणाली को रिपीट करते रहिए इस प्रणाली को तभी रोकिए अगर आप थक जाएं, या डॉक्टर की टीम आ जाए, या व्यक्ति जीवित हो जाए, 1 साल से कम उम्र के बच्चे को सीने से दो उंगली नीचे केवल दो उंगली से सीपीआर देना चाहिए इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी गण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: