बिहार : पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

बिहार : पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया

Rajgir-malmas-mela
राजकीय. राजकीय राजगीर मलमास मेला की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने मेला थाना मैदान में बनाये गए मेला नियंत्रण कक्ष स्थित सभागार में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया.साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालयों की तीन शिफ्ट में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सभी शौचालयों के साफ-सफाई की मॉनिटरिंग मोबाइल एप्प के माध्यम से कराई जाएगी.इसके पर्यवेक्षण के लिए स्वच्छाग्रहियों को दायित्व दिया गया है.मेला नियंत्रण कक्ष में सामान्य साफ-सफाई, शौचालयों की साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित अलग-अलग पालियों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया. इन कार्यों से संबंधित मानव बल के आवासन के लिए भी व्यवस्था राजगीर में की जा रही है.बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित विभिन्न कार्यों के लिए प्राधिकृत पदाधिकारी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: