सीहोर। पिछले वर्ष हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए लेफ्टिनेंट जितेंद्र वर्मा ग्राम धामंदा की पुत्री श्रवया वर्मा जोकि अमलाहा पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत थी। लेफ्टिनेंट की आकस्मिक मृत्यु के बाद स्कूल के संचालक दीपक जायसवाल द्वारा लेफ्टिनेंट जितेंद्र वर्मा की पुत्री को कक्षा बारहवीं तक फ्री पढ़ाने का निर्णय लिया गया था और कहा गया था, कि उनका जो छोटा पुत्र है जब भी वह पढऩे के योग होगा उसे भी मैं कक्षा बारहवीं तक फ्री पढ़ाऊंगा। उस वचन को निभाते हुए स्कूल संचालक दीपक जायसवाल द्वारा इस वर्ष उनकी पुत्र शिवाय वर्मा का कक्षा नर्सरी में एडमिशन लिया गया। जोकि पूर्णता 12वीं तक निशुल्क रहेगा। इस कार्य के लिए स्कूल संचालक एवं पूर्व सरपंच दीपक जायसवाल का आसपास के ग्रामीण अंचलों में जमकर साधुवाद दिया जा रहा है। जो एक अकल्पनीय वचन था। उसको वह निभा रहे हैं उसके लिए ग्राम अमलाहा के निवासियों ने एवं धमन्दा के निवासियों ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पर स्कूल के संचालक श्री जायसवाल ने कहा कि मेरे देश प्राण कुर्बान करने वाले शहीदों का मैं तन मन और पूरी हृदय की गहराई से सम्मान करता हूं और जब तक मैं जीवित हूं देश पर शहीद होने वाले हर नागरिक का मैं सम्मान करता रहूंगा। शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए कहा कि वह समाज व देश हमेशा ङ्क्षजदा रहते है जो शहीदों को याद रखते हैं। शहीद किसी एक परिवार या वर्ग के नहीं होते हैं, बल्कि शहीद सभी वर्गो के सांझे होते हैं। यही वीर सैनिक हमारे देश का गौरव होते हैं। स्कूल की इस पहल का सभी ने स्वागत किया है।
शनिवार, 8 जुलाई 2023
सीहोर : अमलाहा पब्लिक स्कूल ने निभाया अपना दिया हुआ वचन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें