जयनगर/मधुबनी, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जयनगर के द्वारा बुधवार को खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद के पटना स्थित आवास में ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों की मांगों को मानसून सत्र में रखने की बात कही। नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष धनिक लाल यादव ने बताया कि प्रदत्त ज्ञापन में शिक्षक संघ के विभिन्न मांगों में शामिल नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, समान काम का समान वेतन लागू करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, वरीयता प्रोन्नति ऐच्छिक स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों की छटनी पर रोक, विद्यालय का निरीक्षण सक्षम पदाधिकारी के अलावे अन्य कर्मियों से कराने पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को शामिल किया गया है।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि मानसून सत्र के दरम्यान विधान मंडल के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर सभी शिक्षक संघ का प्रदर्शन पूर्व से निर्धारित है।उन्होंने बताया कि संघ के सभी इकाई द्वारा क्षेत्रीय विधायक व विधान परिषद को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. धनिक लाल यादव, प्रधान सचिव राम बिनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे।
बुधवार, 12 जुलाई 2023
मधुबनी : पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जयनगर ने विधायक को पटना में सौंपा ज्ञापन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें