नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय) । ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नयोल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश मुंजाल को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन,दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। कर्मपुरा,न्यू मोती नगर ओल्ड कार डीलर्स एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस नयोल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश मुंजाल को ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,सतीश चौधरी को उपाध्यक्ष और गुरमीत सिंह ग्रोवर को ऑल इंडिया का सचिव पद के नियुक्ति पत्र सौंपे । इस मीटिंग में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए कार डीलर और एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। अपनी समस्याएं बताई और कहा कि सरकार को हम सबका ध्यान रखना चाहिए। छोटे लोग ज्यादा महत्व रखते हैं। बड़ी कंपनियों से ज्यादा काम करते हैं, टैक्स देते हैं, जीएसटी देते हैं, इनकम टैक्स भरते हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नयोल ने ओल्ड कार डीलर्स को होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अब हम सभी सैकंड हैंड वाहनों का कारोबार करने वाले डीलर्स के लिए नए नियम लागू हो गए है। इसके तहत सैकंड हैंड वाहनों का कारोबार करने वाले डीलर्स के लिए ट्रेड सर्टिफिकेट लेना जरूरी कर दिया है। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नए नियम जारी कर दिए हैं। डीलर को पुराने दुपहिया और चार पहिया वाहन खरीदने और बेचने के लिए संबंधित परिवहन विभाग से ट्रेड सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया की कार डीलरों की समस्या को लेकर एसोसिएशन पहले भी आवाज उठाती रही है और आगे भी सरकार तक पहुंचाते रहेंगे। समस्याओं का समाधान करवाने की हर संभव कोशिश करते रहेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एस नयोल के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उनको पूरी ईमानदारी और निष्ठा,समर्पण के साथ पूरा करूँगा और अपने सभी डीलर्स भाइयों को साथ लेकर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहूँगा।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
ओल्ड कार डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने लोकेश मुंजाल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें