मधुबनी : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

मधुबनी : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर कार्यशाला का आयोजन

Workshop-for-quality-education
मधुबनी, जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर जी एम एस एस उच्च विद्यालय के समागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ाने के उद्देश्य से  जी एम एस एस उच्च विद्यालय के समागार में यूथ क्लब एवं ईको क्लब के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी उच्च विद्यालयों की कार्यशाला आयोजित हुई। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा शिक्षा विभाग की सभी बैठकों मर विद्यालयो में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार निर्देश दिए गए है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान, मधुबनी, कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के प्राथमिक, प्रारंभिक एवं उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से उनमें जीवन कौशल के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु "यूथ क्लब" एवं पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करने हेतु "इको क्लब" के माध्यम से गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी गई है। कार्यशाला के दौरान विद्यालयों में यूथ क्लब के निर्माण के पीछे के कारकों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि विद्यार्थियों में जीवन कौशल, आत्मसम्मान एवं आत्मविश्वास को विकसित करने तथा तनाव, भय एवं संकोच जैसे नकारात्मक भावनाओं का सामना करने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से "यूथ क्लब" की स्थापना की जाएगी। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों में शैक्षिक के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशल का विकास होगा। इससे विद्यार्थियों को अपने अधिकारों को जानने, अपनी चिंताओं को व्यक्त करने, भावनात्मक समुत्थान एवं आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी पसंद की क्षमताओं के अनुसार अपने कौशल में उत्कृष्टता प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं। वहीं, इको क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने आसपास के पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु, स्थानीय पारिस्थितिकी, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बनाने तथा पर्यावरण गतिविधियों एवं प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु क्षमता संवर्धन के उद्देश्य से विद्यालयों में "इको क्लब" की स्थापना की जाएगी। इस मंच के माध्यम से विद्यार्थी अपने अभिभावकों, पास पड़ोस एवं समुदाय में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे।  यह मंच विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की सीमाओं से परे पर्यावरणीय अवधारणाओं एवं परियोजनाओं को समझने में मदद करेगा। इनके सफल संचालन के लिए व्यय की जानकारी देते हुए गुणवत्ता समन्वयक, एसएसए, अर्जुन कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना के बजट 2023/24 में राज्य के प्राथमिक, प्रारंभिक एवं उच्च विद्यालयों में यूथ एवं इको क्लब के गठन एवं संचालन हेतु राशि का आवंटन भी कर दिया गया है। विद्यालय में यूथ क्लब एवं इको क्लब का गठन प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाएगा तथा वे दोनों क्लबों के प्रभारी होंगे। विद्यालय प्रधान की भूमिका सहायक मार्गदर्शक एवं कार्यक्रम के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले की होगी। विद्यालय में यूथ एवं इको क्लब की गतिविधियों को संचालित कराने की समस्त जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी। यूथ क्लब के माध्यम से विभिन्न सामाजिक बुराइयों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिलाओं के प्रति घरेलू उत्पीड़न आदि के प्रति भी जागरूकता पैदा की जाएगी। उक्त कार्यशाला के दौरान  जिले के सभी उच्च विद्यालयों के कक्षा 09  में ऐसे सभी छात्र छात्राओं के नामांकन की प्रगति की समीक्षा की गई, जिन्होंने कक्षा 08 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस दौरान शिक्षा जिलाधिकारी के निर्देश से सभी को अवगत कराया गया कि 8वीं उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं का नामांकन अचूक रूप से जुलाई माह के अंतर्गत कक्षा 09 में हो जाए। उक्त बैठक के दौरान पंहुच एवं विशेष शिक्षा प्रभारी, एसएसए, हुलास राम ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023/24 में कक्षा 9 एवं 10 तक की सभी निजी अथवा सरकारी विद्यालयों से विद्यार्थियों हेतु इंस्पायर अवार्ड मानक योजना चल रही है।  इस योजना के तहत कक्षा 9 एवं 10 तक के 5 विद्यार्थियों के द्वारा 55 मौलिक विचारों एवं नवप्रवर्तन को इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। सभी चयनित विद्यार्थियों के खाते में मॉडल निर्माण हेतु ₹10000 मात्र की राशि हस्तांतरित की जाएगी। गौरतलब हो कि शैक्षिक सत्र 2023/ 24 में ऑनलाइन नवाचार अपलोड करने हेतु 30 अगस्त 2023 तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: