मधुबनी : बाल गृहों के बेहतर संचालन को लेकर डीएम ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

मधुबनी : बाल गृहों के बेहतर संचालन को लेकर डीएम ने दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

  • डीएम के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति ने जिले के बाल देख रेख संस्थानों का किया निरीक्षण। 
  • डीएम  ने बाल गृह में आवासित बच्चों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओ का लिया फीड बैक।

Child-care-center-madhubani
मधुबनी, जिला निरीक्षण समिति बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017 के तहत  डीएम  की अध्यक्षता में गठित निरीक्षण समिति ने जिले में संचालित बाल गृहों का निरीक्षण किया।  सर्वप्रथम समिति ने  डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में  संतु नगर स्थित बालिका गृह का निरीक्षण किया । डीएम ने बालिका गृह में आवासित बालिकाओं से बातचीत कर  व्यवस्थाओं का फीड बैक भी लिया। उपस्थित शिक्षिकाओं से भी बच्चों के पढ़ाई के सम्बंध में कई प्रश्न पूछे। बालिका गृह के सभी कमरों ,बाथरूम, रसोईघरआदि भी का जायजा लिया। डीएम ने अधीक्षिका को बच्चों की अच्छी तरह से देखभाल के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बाल गृह की समुचित साफ-सफाई को लेकर  भी अधीक्षक को निर्देश दिए। डीएम ने बालिका गृह के संचालन पर संतोष व्यक्त किया।  निरीक्षण समिति ने आदर्श नगर  कॉलनी स्थित बाल गृह का निरीक्षण किया ,बाल गृह में आवासित बालकों और कर्मियोंसे डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओ का फीड बैक भी लिया। इसके उपरांत निरीक्षण समिति द्वारा  हवाई अड्डा के पास स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र का भी जायजा लिया गया।गौरतलब हो कि दत्तक ग्रहण केंद्र में जीरो से छह वर्ष तक के बच्चे आवासित है। डीएम ने दत्तक ग्रहण संस्थान की दाह-सफाई सहित उपलब्ध सुविधाओ का भी जायजा लिया। उन्होंने बाल गृह संस्थानों के निरीक्षण के क्रम में कहा कि बच्चों के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे।निरीक्षण के क्रम सहायक निदेशक साहब रसूल ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बिन्दु भूषण ठाकुर , पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार,सिविल सर्जन  मधुबनी सहित  डॉक्टर कुणाल किशोर, डीपीओ स्थापना(शिक्षा) ,सोशल वर्कर संजीव कुमार प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी थे। गौरतलब हो कि डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति जिले में संचालित सभी बाल गृहों का तीन माह पर निरीक्षण कर  समाज कल्याण निदेशालय को प्रतिवेदित करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: