मधुबनी, वर्ष के पहली बारिश में मधुबनी शहर वासियों को एक सप्ताह से बुरा हाल बना हुआ है । शहर के विभिन्न हिस्सों में नाला निर्माण एवं साफ सफाई के नाम पर प्रति वर्ष लाखों की योजनाएं चलाई जाती है परंतु वर्षा होते ही कामों का पर्दाफाश करते हुए सड़क पर यातायात ठप करने वाला जल जमाव एक नमूना बना हुआ है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला मंत्री मिथिलेश झा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि आज सुबह से शहर के भौआरा , बाटां चौक ,नारियल बाजार , गांधी चौक से सुरी स्कूल रोड सहित अन्य मुहल्लों के भ्रमण में आमलोगों का हाल देखकर मधुबनी नगर निगम प्रशासन अविलंब ऐसी स्थिति दूर करने किब्योजना बनाएं । मिथिलेश झा ने कहा की नगर की सफाई व्यवस्था चौपट है । सिवरेज का हल बहुत बुरा है । शहर के वार्ड नो. 23 अवस्थिति भाकपा कार्यालय के सामने मुख्य सड़क के चौराहा पर एक वर्ष से नाला का स्लैब टूटकर गिर गया , सिटी मैनेजर की तीन बार इस संबंध में लिखित एवं मौखिक जानकारी भी दी गई परंतु आज तक वहां नही बनाया जा सका । ऐसे दर्जनों उदाहरण शहर के कई वार्ड में देखने को मिलता है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने नगर निगम के आयुक्त से अनुरोध किया है की नगर क्षेत्र के सभी नाला की सफाई , जल निकासी एवं जल जमाव स्थल का उन्नयन के लिए त्वरित कार्रवाई किया जाय अन्यथा भाकपा मधुबनी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी ।
बुधवार, 5 जुलाई 2023
मधुबनी : पहली बारिश में ही शहरवासी का बुरा हाल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें