जयनगर/मधुबनी, सनातन धर्म के उदगम स्थल और महाराज अग्रसेन की तपोस्थली अग्रोहा धाम से अग्रवंशियों की कुल देवी माता महालक्ष्मी जी का रथ बुधवार को देर शाम मधुबनी जिले के जयनगर के श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर पहुंचा। पटना से रथ लेकर चल रहे मोहन लाल सराफ, घनश्याम अग्रवाल, संतोष खेरिवाल, संतोष केडिया एवं विकास शर्मा अग्रोहर ने संयुक्त रूप से बताया कि पूरे बिहार में रथ यात्रा निकाली गयी है। इसका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के उदगम स्थल और महाराज अग्रसेन की तपोस्थली अग्रोहा धाम से अग्रवंशियों की कुल देवी माता महालक्ष्मी जी का रथ बुधवार की शाम जयनगर पहुंचा। यहां रथ के पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने माता की विशेष पूजा अर्चना की। उन्हें चुंदरी चढ़ाया। आरती कर फिर प्रसाद का वितरण हुआ। उन्होंने बताया कि माता का रथ विगत 20 मई से बिहार भ्रमण पर है। अग्रोहा धाम से चली कुल देवी माता महालक्ष्मी जी का कुल 18 रथ पूरे भारत के भ्रमण पर है। अग्रोहा में जहां महाराजा अग्रसेन जी ने ग्यारह सौ दिनों तक एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की थी। उस सिद्ध स्थल पर विश्व का सबसे बड़ा माता महालक्ष्मी जी का 108 फीट ऊंचा भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। रथयात्रा अग्रोहा के गौरवमय इतिहास को जन-जन में प्रचारित कर रही है। माता के दर्शन-पूजन और आरती कर सभी ने माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के अध्यक्ष गोविंद बैरोलिया ने बताया कि कलयुग में महालक्ष्मी का कोई अवतरण स्थल है, तो वह अग्रोहा की पावन धरती है। जहां महालक्ष्मी ने भगवान अग्रसेन को तीन बार साक्षात प्रकट होकर दर्शन दिए और शक्ति, भक्ति व मोक्ष प्राप्ति के लिए वरदान दिए। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की 18 प्रतिमाओं का सामूहिक पूजन दीपावली वाले दिन अग्रोहा शक्तिपीठ पर किया जाएगा। प्रतिमाओं के साथ अग्रोहा शक्तिपीठ की अखंड ज्योत व पवित्र अग्र-सरोवर का जल भी सभी रथों में रखा जाएगा। यह 18 रथ यात्राएं कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ पूरे देश में जन-जागरण करेंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, माङवारी युवा मंच एवं माङवारी महिला मंच के सदस्यों के अलावे पशुपति सराफ, अनिल बैरोलिया, गोविंद बैरोलिया, जगदीश सराफ, रमेश सोंथालिया, अरुण जैन, संजय मुरारका, बाल कृष्ण सिघांची, सोनू जोशा, रोहित मोर, कमल अग्रवाल एवं निखिल बेसवाल समेत अन्य मौजूद थे।
गुरुवार, 20 जुलाई 2023
मधुबनी : कुलदेवी माता महालक्ष्मी का जन आशीर्वाद रथ यात्रा पहुंचा जयनगर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें