लंदन, देश के लिए गर्व की बात है कि उसके एक प्रतिष्ठित नौसेना अधिकारी, कमोडोर प्रशांत हांडू, को लंदन के ‘रॉयल नेवल कॉलेज’ में 'परम-विशिष्ट-प्रमाणपत्र' के साथ सम्मानित किया गया है। एक-साल के प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद, कमोडोर प्रशांत की अपार कार्य क्षमता,प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें लन्दन में हाल ही में आयोजित एक भव्य समारोह में इस सर्वोत्कृष्ट नौसेना-सम्मान से नवाज़ा गया। कमोडोर प्रशांत को पिछले साल भारत सरकार द्वारा नामित करके लंदन के रॉयल नेवल कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया था। पूरे दृढ़ संकल्प, नेतृत्व-शक्ति और नौसेना-सुलभ-कौशल का प्रदर्शन करते हुए कमोडोर प्रशांत ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की। प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शित उनकी कार्य-दक्षता और समर्पण-भावना को ध्यान में रखते हुए कमोडोर प्रशांत को यह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है । समारोह के दौरान, कमोडोर प्रशांत की खुशी को उनकी पत्नी अपर्णा की मौजूदगी ने और बढ़ा दिया। वे अपने पति की उपलब्धि पर आशातीत रूप से आह्लादित थीं, जब उन्होंने अपने पति को सम्मानित होते देखा। कमोडोर प्रशांत की यह उपलब्धि भावी नौसेना अधिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और भारत-यूके के बीच रक्षा और प्रशिक्षण-सहयोग को और मजबूत करेगी। प्रशांत के परिवार के सदस्यों, मित्रों और सहयोगियों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर कमोडोर को बधाई दी है, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहना न होगा कि कमोडोर प्रशांत प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद और अनुवादक डॉ० शिबन कृष्ण रैणा के सम्मानित दामाद हैं।
गुरुवार, 20 जुलाई 2023
भारतीय नौसेना के कमोडोर प्रशांत को रॉयल नेवल कॉलेज, लंदन का प्रमाणपत्र
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें