टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए आईटीईपी लॉन्च करने की घोषणा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 जुलाई 2023

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए आईटीईपी लॉन्च करने की घोषणा की

Tata-institute-of-sicial-science
मुंबई : टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) ने आगामी शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए न्यू-एज एनईपी कंप्लायंट स्किल एजुकेशन प्रोग्राम और इनोवेटिव टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) लॉन्च करने की घोषणा की है। ये कार्यक्रम क्रमशः स्कूल ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन और टी आई एस एस में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन टीचर एजुकेशन  द्वारा डिज़ाइन किए गए हैं। लॉन्च कार्यक्रम प्रोफेसर एस. परसुरामन कॉन्फ्रेंस हॉल, मुख्य परिसर, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति देखी गई, जिनमें प्रोफेसर शालिनी भारत, कुलपति, टीआईएसएस; प्रो. बिनो पॉल, प्रो-वाइस चांसलर, टीआईएसएस; श्री कैलास रावटे, सचिव, महाराष्ट्र राज्य कौशल, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड (एमएसबीएसवीईटी), महाराष्ट्र सरकार, प्रोफेसर पी.के.शाहजहां, डीन, अकादमिक अफेयर्स, प्रोफेसर मधुश्री शेखर, डीन स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन, और प्रोफेसर मैथिली रामचंद, सह-अध्यक्ष, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन टीचर एजुकेशन भी उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए, श्री कैलास रावटे, सचिव, महाराष्ट्र राज्य कौशल, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण बोर्ड (एमएसबीएसवीईटी), महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ''नए युग की तकनीक नौकरी खत्म करने वाली नहीं है, बल्कि अधिक नौकरियां पैदा करने का अवसर है और यह देखकर खुशी हुई कि कैसे टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन में अपने कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के लिए नई कौशल आधारित शिक्षा बनाने के लिए उत्तरोत्तर काम कर रहा है। टीआईएसएस निदेशक और कुलपति, प्रोफेसर शालिनी भरत ने कहा, "यह सर्वविदित है कि नए युग की तकनीक को अपनाना बहुत महत्वपूर्ण है और टीआईएसएस-एसवीई द्वारा उन्नत कैरियर विकल्प निरंतर सीखना, अनसीखना और पुनः सीखना सुनिश्चित करते हैं" प्रोफेसर मधुश्री शेखर, डीन स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन, टीआईएसएस ने कहा, ''हम नए युग के एनईपी अनुरूप कौशल शिक्षा कार्यक्रम को लॉन्च करके खुश हैं। - टीआईएसएस-एसवीईन केवल स्वाभाविक रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का सहयोगी है, बल्कि यह एनई पी 2020 को भारत से जोड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं: