जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के पर्ण कुटी मंदिर परिसर में बोलबम सेवा समिति के द्वारा सोशल मीडिया पर कमिटी के बारे में अफवाह फैलाये गए वीडियो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष शशि शेखर हजरा, सचिव अनुराग कुमार पंकज, संरक्षक मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय कापड़, उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान, संतोष साह, रंजीत राय ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते रविवार को दरभंगा का दो कांवरिया जयनगर आया था। उसके बाद दोनों कांवरिया ने कमला नदी में स्नान किया, जिसमे एक कांवरिया सचिन कुमार तुरंत स्नान करके बाहर निकल गया। वहीं, दूसरा कांवरिया अमित ने अपने दोस्त को बताया कि हम अभी और स्नान करेंगे। तुम मेरा इंतिजार करो और फाटक के पास कूद कूद कर अमित नहाने लगा। नदी में कांवरियों की भीड़ काफ़ी थी। एक घण्टा तक इंतिजार करने पर सचिन अपने दोस्त को खोजने लगा, नही मिला तो कमिटी के कार्यालय के पास आकर कमिटी के सदस्यों को कहा कि मेरा एक दोस्त खो गया है आप माइकिंग कर दीजिए। कमिटी के द्वारा कई बार माइकिंग किया गया। लेकिन नही मिला उसके बाद कमिटी के सदस्यों से सचिन ने कहा तीन नंबर फाटक के पास वह स्नान कर रहा था।कमिटी के सदस्यों ने तुरंत वहाँ मल्लाह रोज़िन मुखिया और जीवछ मंडल के साथ जाकर खोजबीन शुरू कर दिया, लेकिन वहां नही मिला। फिर एक-एक कर सभी फाटकों के पास जाकर खोजबीन किया गया, तो वह छः नंबर फाटक के पास मिला। उसके तुरंत बाद कमिटी, एसडीआरएफ टीम और सदस्यों के द्वारा जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद कमिटी के सदस्यों ने अमित और सचिन दोनों के अभिभावकों को घटना की जानकारी दिया। लेकिन इसी बीच एक सोशल मीडिया के द्वारा सोशल मिडिया पर यह अफवाह फैला दिया गया की कमिटी के द्वारा उस कांवरिया को कुछ भी सहयोग नही किया गया।कमिटी के लोग वहां दो घण्टा के बाद पहुँचा, जो कि बिल्कुल गलत है।कमिटी के सदस्यों के द्वारा उस सोशल मीडिया कर्मी को कई बार कॉल भी किया गया, लेकिन वह फोन नही उठाया, न ही वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में वह आया। इससे साफ जाहिर होता है कि उस मीडियाकर्मी द्वारा कमिटी को बदनाम करने की साजिश रची गई है। वही इस घटना के बारे में सभी लीडिंग अखबारों में कमिटी के द्वारा सहयोग करने के खबर छपी है। अतः स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से मांग करते है कि उक्त सोशल मीडिया कर्मी के द्वारा जो खबर चलाया गया है कि कमिटी के द्वारा उस कांवरिया को कुछ भी सहयोग नही किया गया। उस पर अपने स्तर से जांच कर करवाई की जाए, जिससे श्रावणी मेला में शांति व्यवस्था बना रहे।
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
मधुबनी : सोशल मीडिया अफवाह फैलाये गए वीडियो को लेकर प्रशासन से की करवाई की मांग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें