सीहोर : खस्ताहाल सडक़ को लेकर अनोखा प्रदर्शन, गैड़ी खेलकर जताया विरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2023

सीहोर : खस्ताहाल सडक़ को लेकर अनोखा प्रदर्शन, गैड़ी खेलकर जताया विरोध

Road-protest-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के सामने खस्ताहाल सडक़ को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। कीचड़ में गैड़ी खेलकर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं ने विरोध प्रदर्शन, इस दौरान रहवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय विधायक करण सिंह वर्मा के खिलाफ नारे लगाए। इस मार्ग पर कई लोग  फिसल कर घायल भी हो चुके है। जरा सी बारिश होने के बाद यह मार्ग कीचड की दलदल में तब्दील हो जाता है। प्रतियोगिता में भाडाखेड़ी के संतोष, छापरी निवासी राजेन्द्र वर्मा, नापली निवासी राजेन्द्र वर्मा, नापली निवासी शंकर, हेमराज सिंह, दिनेश वर्मा और देवनारायण मालवीय आदि शामिल थे।


इस मौके पर पूर्व विधायक श्री पटेल ने कहा कि यह खेल कीचड़ में खेला जाता है और कुबेरेश्वर धाम के सामने इतना कीचड़ है कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में परेशानी नहीं होगी। कई बार प्रतियोगिता के लिए आयोजकों को कीचड़ मचाना पड़ता है, लेकिन हमें मचामचाया कीचड़ मिल रहा है। जिसे हटाने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन वो नहीं हटा रही तो प्रतियोगिता का अयोजन हमारे द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के कारण हमारे क्षेत्र का नाम विश्व भर में रोशन है और यहां पर हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय विधायक करण सिंह वर्मा को चिंता ही नहीं है। खस्ताहाल सडक़ होने के कारण श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों की पीढ़ा को ध्यान दिलाने के लिए इस तरह का अनूठा प्रदर्शन क्षेत्रवासियों के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों को शर्म करना चाहिए कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को यहां पर आकर रोड के निर्माण कराने के लिए कार्य करना पड़ रहा है।


बरसात के दिनों में मालवा के कई क्षेत्रों में कीचड़ में गैड़ी खेल खेला जाता है। इस खेल को लोग मनोरंजन के लिए खेलते हैं। हांलाकि अब इसकी परंपरा विलुप्त होती जा रही है। इस विलुप्त होती परंपरा के जरिए इछावर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में बुधवार को विरोध प्रदर्शन  किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने गैड़ी पर चलकर तालाब रूपी सडक़ को पार किया। दरअसल कुबेरेश्वर धाम के सामने की रोड पूरी तरह से उखड़ चुकी है। यहां कीचड़ मचा हुआ है। जिससे होकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को गुजरना पड़ता है। आमजन की इस समस्या को देखते हुए और उनकी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने की मंशा के साथ शैलेंद्र पटेल यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि धर्म सिंह मेवाड़ा ने बताया कि लंबे समय से यह रोड खस्ताहाल है, इस रोड की स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन इसका निर्माण नहीं हो रहा है, इसमें इतने गड्ढे है कि ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान संतोष पटेल, राकेश नेताजी, अजय राजपूत, धर्मेन्द्र सरपंच, बृजेश पटेल, पवन, ओम जलोदिया, ज्ञान सिंह वर्मा, सतीश वर्मा, अमर जीत, देवेन्द्र वर्मा, रिंकू वर्मा, राहुल मालवीय, राजेन्द्र वर्मा, सचिन वर्मा, पिन्टू वर्मा, राम सिंह, राजकुमार जलोदिया, मनीष, राजेन्द्र, प्रेम मालवीय, कृर्ति परमार, दीपक वर्मा, विक्रम वर्मा, जगदीश मेवाड़ा, सागर बाबू, सुनिल मेवाड़ा, दीपक मेवाड़ा, अमर सिंह और श्रीराम आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: