दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना बैंगलोर भेजी गईं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जुलाई 2023

दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना बैंगलोर भेजी गईं

Railway-gm-arcna-transfered
बैंगलोर ,लाइव आर्यावर्त , 4 जुलाई। विगत माह ओड़िशा के बालासोर जिलान्तर्गत घटित दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की सबसे त्रासद रेल दुर्घटना के एक महीने बाद भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा अधिकारी  दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का तबादला कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के येलाहंका स्थित रेल व्हील फैक्ट्री के महाप्रबंधक पद पर कर दिया गया है। साथ ही भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा के अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया  है। इसके पूर्व ट्रेन दुर्घटना के कुछ दिनों बाद ही ,रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे के पांच वरिष्ठ रेल अधिकारियों , खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक शुजात हाशमी ,प्रिंसिपल चीफ सिग्नल व टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर पीएम सिकदर ,प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर चन्दन अधिकारी ,प्रिंसिपल चीफ सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार व प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मोहम्मद ओवैस को स्थानांतरित कर दिया था। पाठकों को जानकारी होगी कि इस दुखद ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना में 290 लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा 900 से अधिक लोग घायल हो गए थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: