दरभंगा : मोहर्रम के दौरान सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की साजिशों को जनता ने किया नाकाम : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जुलाई 2023

दरभंगा : मोहर्रम के दौरान सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की साजिशों को जनता ने किया नाकाम : माले

  • भाजपा के नेता दे रहे भड़काऊ बयान, उपद्रवी संगठनों की शिनाख्त कर कार्रवाई हो, शिवधारा बाजार समिति मामले में भाजपा विधायक संजय सरावगी की भूमिका की जांच की जाए.

Cpi-ml-darbhanga
पटना 31 जुलाई, भाकपा-माले के मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा है कि मणिपुर को तबाह-बर्बाद करने वाली भाजपा बिहार को भी लगातार अशांत करने की कोशिश कर रही है. दरभंगा में मोहर्रम के दौरान उसके द्वारा व्यापक पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रची गई, लेकिन वहां की जनता ने उसकी हर एक साजिश का पर्दाफाश किया और उसे नाकाम बनाया. भाकपा-माले व इंसाफ मंच की एक टीम ने पूरे मामले का जायजा लिया. जांच टीम ने शिवधारा-बाजार समिति, बरिऔल, और मालपट्टी धर्मपुर गांव का दौरा किया. सभी जगहों पर बहुत-बहुत छोटी-छोटी लेकिन पहले से सुनियोजित साजिश के तहत माहौल को बिगाड़ने की साजिशें रची गईं.


टीम के निष्कर्ष

1. शिवधारा बाजार समिति की घटना में साजिशकर्ता गोपाल मंडल, उसके भाई पूर्व मुखिया लड्डू मंडल और प्रभाष महतो के साथ भाजपा विधायक संजय सरावगी के साथ हुई बातचीत के कॉल डिटेल सार्वजनिक किया जाय. इस पूरे मामले में भाजपा विधायक संजय सरावगी की भूमिका की जांच की जाए.

2. मालपट्टी की घटना के सूत्रधार मुखिया अजय कुमार झा द्वारा एक साजिश के तहत तीन महीने पहले ही रोड़ के किनारे गड्डे को भरवाया गया था और जानबूझकर शमशान के लिए अथाह जमीन होने के बाद भी बिल्कुल रोड़ से सटाकर नए भरात पर लाश जलाने के लिए गढड्ढा करवाया गया. यह विवाद खड़ा करने के उद्देश्य से ही किया गया था. लाश के ऊपर पेशाब करने और छेड़छाड़ के निराधार आरोप से अंततः विवाद उत्पन्न ही हो गया लेकिन इसमें पुलिस की भूमिका एकतरफा रही और मुस्लिम घरों में रात के 3 बजे मारपीट, लूटपाट व गिरफ्तारी की घटना को अंजाम दिया गया.

3. नजदीक के मुस्लिम गांव जमालचक, भलनी, करहटिया, भोलका, कोठिया में भी छापेमारी की गई और घरों के गेट तोड़े डाले गए. महिलाओं के साथ मारपीट व गाली गलौज किया गया. मौजूद लोगों को पीटते हुए गिरफ्तार किया गया.

4. भाकपा-माले मांग करती है कि दरभंगा में उप्रदवी-उन्मादी ताकतों की शिनाख्त कर उनपर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की घटनाओं को रोका जा सके.

5. प्रशासन का चाल - चरित्र अभी भी भाजपाई माइंडसेट का बना हुआ है. नीतीश कुमार को इसपर गंभीरता से काम करना चाहिए.

6. विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काउ बयान दिया गया, इसपर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए.

7. घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था और हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए.

8.  टीम में भाकपा (माले) की राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जाले प्रखंड सचिव ललन पासवान, केवटी प्रखंड सचिव धर्मेश यादव, देवेंद्र चौधरी, सुदीन मंडल आदि शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: