दरभंगा, दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्लोबल अनकन्फ्रेंस मीट का आयोजन आगामी चार जुलाई को किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य, प्रो० (डा०) संदीप तिवारी ने बताया कि दरभंगा में पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग मंत्री, बिहार सरकार श्री समीर कुमार महासेठ के कर-कमलों से होगा। उन्होंने ग्लोबल अनकन्फ्रेंस मीट के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चार जुलाई को प्रथम सत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से किसानों के आर्थिक विकास पर केंद्रित किसान सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जबकि दूसरे सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से महिलाओं के आर्थिक विकास की यथा स्थिति की विस्तृत चर्चा के लिए महिला उद्यमी सम्मेलन महिला उद्यमियों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बनेगा। उन्होंने बताया कि उसी दिन अपराह्न 12 बजे से स्टार्टअप मीट एवं आईडिया पिचिंग सत्र का आयोजन किया जाएगा। जबकि संध्या 4 बजे स्टार्टअप इनक्यूवेशन सेन्टर की आधारशिला बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ रखेंगे। उन्होंने बताया कि दरभंगा में इनक्यूवेशन सेन्टर की स्थापना होने से मिथिला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के आर्थिक विकास की प्रक्रिया को बल मिलने के साथ ही युवा पीढ़ी में स्टार्टअप के प्रति जागरूकता आएगी।इस कार्यक्रम में हावर्ड विश्वविद्यालय, (यूएसए) के वरिष्ठ एएलआई फेलो नवीन झा एवं एक सोच फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक अजय सुमन शुक्ला की उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी।
रविवार, 2 जुलाई 2023
दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्लोबल अनकन्फ्रेंस मीट चार जुलाई को
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें