मधुबनी : जांच टीम पहुंचते ही अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर बंद कर कई संचालक फरार, मचा हड़कंप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2023

मधुबनी : जांच टीम पहुंचते ही अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर बंद कर कई संचालक फरार, मचा हड़कंप

Altra-sound-center-raid-madhubani
जयनगर/मधुबनी, मधुबनी जिला के जिला पदाधिकारी और विभाग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के साथ अनुमंडल मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जाँच प्रारंभ कर दी हैं। जिले के जयनगर शहर स्थित पटना गद्दी चोक के आसपास समेत अन्य जगहों पर अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी कर जाँच अभियान चलाया गया। अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी जाँच होने की खबर सुनते ही संचालको में हड़कंप मच गया। कई संचालक बन्द कर फरार हो गये। छापेमारी जांच टीम में पीएचसी प्रभारी डॉ. रवि भुषण प्रसाद, बीडीओ आमना वसी, अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक प्रभाष कुमार प्रशांत एवं थाना पुलिस के सहयोग से अल्ट्रासाउंड सेंटरों चलाए जा रहे छापेमारी से पूरे शहर में अल्ट्रासाउंड संचालकों में हरकंप मच गया। शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से संचालित दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर को बंद कर दिया गया। अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक प्रभाष कुमार प्रशांत ने बताया कि भ्रूण हत्या के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर अवैध रूप से संचालित फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि पटना गद्दी चैक के समीप महावीर अल्ट्रासाउंड सेंटर के कागजात की जांच करने पर सभी कागजात वैध पाए गए। जबकि एफसीआई गोदाम रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी करने से पूर्व ही संचालक के द्वारा बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी के अंतर्गत लिंग परीक्षण कानूनी अपराध है भ्रुण हत्या को रोकने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। मालुम हो कि सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर में भारी संख्या में फर्जी तरीके से अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित है। अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास वैध कागजात मौजूद नहीं बातया जा रहा है। वही जाँच होने की खबर सुनते ही कई अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है कई अल्ट्रासाउंड बन्द कर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि निजी क्लीनिकों, नर्सिंग होम और जाँच घरों की जांच होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: