बेतिया : बरसात के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

बेतिया : बरसात के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश

  • जिलाधिकारी द्वारा की गयी बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा
  • जलापूर्ति योजना से शत-प्रतिशत लाभुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश, अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश
  • बरसात के मद्देनजर जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश

Betiya-dm-neeting
बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी है श्री दिनेश कुमार राय. आज जिले में बुडको, नगर निगम, बेतिया सहित अन्य सभी नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, वरीय उप समाहर्ता, श्री प्रतीक कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं बुडको के सहायक अभियंता उपस्थित रहे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बुडको, नगर निगम, बेतिया तथा अन्य नगर निकाय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए. क्रियान्वित योजनाओं का लगातार अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया जाए. जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया गया कि बेतिया नगर निगम अंतर्गत शेष बचे घरों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाय। सभी लाभुकों को समय जलापूर्ति हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि नये मकान बनवाने वाले व्यक्तियों को भी जलापूर्ति योजना से आच्छादित किया जाए. पाईप लाईन बिछाने, मरम्मति करने के दौरान क्षतिग्रस्त स्थल को तुरंत समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि बगहा नगर परिषद अंतर्गत जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है. रेलवे से एनओसी प्राप्त हो गया है. गंडक कॉलोनी के समीप पाईप बिछाने में पानी लेयर की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिस कारण जलापूर्ति योजना में बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने निर्देश दिया कि बगहा अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को अविलंब जलापूर्ति योजना से लाभान्वित किया जाना है. इसके लिए कारगर कार्रवाई करें. पानी के लेयर की समस्या को दूर करें. इसकी जानकारी मुख्यालय सहित स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को भी दें. जिलाधिकारी ने कहा कि इस समस्या का समाधान कराना अति आवश्यक है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बरसात के मद्देनजर नगर निगम, बेतिया सहित जिले के सभी नगर निकाय अपनी-अपनी तैयारी सुदृढ़ रखेंगे. सभी बड़े एवं छोटे नालों की अच्छे तरीके से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि जलनिकासी में बाधा नहीं उत्पन्न होने पाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि लो लैंड एरिया में विशेष सतर्कता बरतनी है, ज्यादा एमएम में बारिश होने तथा जलजमाव से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर लेंगे. जलजमाव होने की स्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई करेंगे और मैन पावर, आधुनिक मशीनों की मदद से जलजमाव को दूर करेंगे. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जलनिकासी में बाधा उत्पन्न करने वाले अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय. नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाए. नालियों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित किया जाए. शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने के लिए सभी प्रकार की कारगर कार्रवाई करें. हर घर से कचरा का उठाव तथा उसका समुचित निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाए. उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्रों को लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सार्थक पहल करें. उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय क्षेत्रों में सघन पौधारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जाय. इसके साथ ही जल-जीवन- हरियाली अंतर्गत अन्य कार्यों को भी ससमय कराना सुनिश्चित किया जाए.

कोई टिप्पणी नहीं: