जयनगर/मधुबनी, बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ व सीटू के आह्वान पर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी गुरुवार को सभी आशा कर्मीयों ने मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल अस्पताल पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। जिला मंत्री मंजुली देवी की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक धरना जारी रहेगा। मुख्य मार्गों में आशा कार्यकर्ता आशा फैसिलिटेटर को राज्य निधि से देय एक हजार मासिक संबंधी सरकारी संकल्प लें अंकित पारितोषिक शब्द को बदलकर नियत मासिक भत्ता मानदेय किया जाना चाहिए। इसे बढा कर दस हजार रुपये किया जाए। सरकारी संकल्प के अनुरूप इस मदद का वित्तीय वर्ष 19-20 का मासिक एक हजार बकाया राशि का भुगतान जलद किया जाए। अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू शुरू होने के पूर्व का सभी बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाने की बात कहते हुए कहा कि पैसे के अभाव के कारण आशा कर्मी को अब तक निराशा हाथ लग रही है। इस धरना स्थल पर उषा सिन्हा, मंजुला देवी,रीता देवी,आशा देवी,ममता कुमारी,शकुंलता देवी,अनिता देवी,तारा देवी,मंजुली देवी,मीना देवी,सूर्यकला देवी,रामपरी देवी, रेखा कुमारी, संगीता देवी, रेणु देवी, मंजू कुमारी एवं मुमताज बेगम समेत अन्य मौजूद थीं।
गुरुवार, 13 जुलाई 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल अस्पताल पर अपनी मांगों को लेकर आशा के द्वारा दूसरे दिन भी धरना जारी
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल अस्पताल पर अपनी मांगों को लेकर आशा के द्वारा दूसरे दिन भी धरना जारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें