सीहोर : युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला, सीखो कमाओ चुनावी लॉलीपॉपी : डा बलवीर तोमर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 22 जुलाई 2023

सीहोर : युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेला, सीखो कमाओ चुनावी लॉलीपॉपी : डा बलवीर तोमर

Balbir-tomar-srhore-cingress
सीहोर। अब जब विधानसभा चुनाव सामने हैं तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को युवाओं की याद आ रही है, रोजगार की बातें कर रहे हैं। उन्हें प्रशिक्षण देने, आत्मनिर्भर बनाने का प्रचार कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार को 18 साल से अधिक हो चुके हैं, कभी इन्हें युवाओं की याद नहीं आई, उनके भविष्य की चिंता नहीं सताई, अब जब सामने चुनाव हैं तो मुख्यमंत्री युवाओं को लुभाने के प्रयास में जुटे हैं इनका मकसद को उनका वोट हासिल करना भर है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप है। यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा बलवीर तोमर ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित इन 18 सालों में प्रदेश गर्त में चला गया है और मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला है। भाजपा शासन में सरकारी वेकेंसी नहीं निकलने के कारण बडी तादाद में पढे लिखे योग्य युवा ओवर ऐज हो जाते हैं। प्रदेश का युवा आज बेरोजगार भटक रहा है, जिसके हाथों में काम नहीं है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु तक के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। जबकि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की बडी आबादी भाजपा कार्यकाल में हो गई है। यह युवा योजना में अपात्र हो गए हैं। श्री तोमर ने कहा कि दरअसल यह योजना सिर्फ चुनावी लॉलीपॉप है। दरअसल सीएम शिवराज प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने में असफल साबित हुए हैं क्योकि इनकी कभी मंशा ही नहीं रही यह सरकार तो घोटालों और कमिशनखोरी की सरकार है। जब युवा रोजगार मांगते हैं तो इनके केन्द्रीय नेता पढे लिखे युवाओं को चाय और पकोडे बेचने की सलाह देते हैं। आज प्रदेश की पहचान घोटालों की रह गई है। व्यापम घोटाला, महाकांल मंदिर निर्माण घोटाला, पटवारी परीक्षा घोटाला, रिश्वत लाओ और नौकरी पाओ। मेहनत करने वाले युवाओं को नौकरी नहीं मिलती लेकिन रिश्वत देने वालों का सिलेक्सन हो जाता है। सीएम शिवराज ने प्रदेश में एक लाख नौकरियों का वादा किया था उनका हर वादा झूठा रहता है, युवाओं को नौकरी तो नहीं मिली, भाजपा नेताओं की जेबें कमिशनखोरी और रिश्वत में भरा रही हैं। झूठे वादे कर यह युवाओं को कितना भी लुभाने का प्रयास कर लें लेकिन अब प्रदेश का युवा समझ चुका है, वह इनके बहकाने में नहीं आएगा। प्रदेश की जनता ने कमलनाथ का अपना नेता मान लिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हर युवा के हाथ में रोजगार होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: