बिहार : तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर विधानसभा में भारी हंगामा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

बिहार : तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर विधानसभा में भारी हंगामा

dimand-tejaswi-resignation
पटना : मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को भी बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर जबर्दस्त हंगामा हुआ। भाजपा विधायकों ने तेजस्वी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए वेल में आकर नरेबाजी की और फिर कुर्सियां तोड़ डाली। इससे प्रश्नकाल और उसके बाद तक सदन महज 35 मिनट ही चल पाया और बाद में सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जैसे ही आज सदन की बैठक शुरू हुई लैंड फॉर जॉब केस में चार्जशीटेड डिप्टी सीएम तेजस्वी अपने मंत्रालयों के विषयों पर जवाब देने लगे। इसीबीच भाजपा विधायक वेल में पहुंच गए और पोस्टर लहराने लगे। जब स्पीकर ने मार्शल से भाजपा विधायकों के पोस्टर ले लेने को कहा तब विधायक और भड़क गए और उन्होंने वेल में रखी कुर्सियां तोड़ दी। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुर्सी बचाने के लिए डिप्टी सीएम को बर्खास्त नहीं कर रहे। वे भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का केवल ढोंग करते हैं, जबकि चार्जशीटेड डिप्टी सीएम के साथ सदन में सरकार चलाते हैं। इस भ्रष्टाचारी शासन को हम सदन नहीं चलने देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: