मधुबनी, नगर निगम क्षेत्र के भौआरा, ईद मोहम्मद चौक, सुभाष चौक, धोबिया टोल, गंगासागर मोहल्ला, मालगोदाम रोड में पुलिया के पास व राघोनगर अहले हदीस मस्जिद चौक, शंकर चौक, गाँधी चौक, गीलेशन बाजार चौक, स्टेडियम रोड व अन्य स्थानों पर दिन भर कचरा पसरा रहता है। हालांकि मालगोदाम रोड में कचरा डालने पर प्रतिबंध लगाया गया है, पर अब कचरा को अब शिक्षक संघ भवन के सामने की पुलिया के पास जमा कर दिया जा रहा है। ऐसे में मधुबनी नगर निगम के लगभग सभी मुख्य चौक-चौराहे और सड़क पर दिन भर बदबू दे रही गंदगी जमा रहती है। वार्ड में जमा किया गया कचरा दिन भर इन प्रमुख स्थानों पर दिन भर पसरा रहता है। कचरा व गंदगी की बदबू से पूरे दिन लोग परेशान रहते हैं। इस कचरे पर दिन भर अवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को भारी तकलीफ हो रही है। इस कचरे और बारिश के ऐसे मौसम में महामारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है। हालांकि मधुबनी नगर निगम प्रशासन की ओर से एजेंसी को दो पालियों में सफाई का आदेश दिया गया है। इसे लागू करने के लिए लगातार आदेश दिये जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी शहर के अधिकतर स्थानों पर दिनभर गंदगी जमा रहती है, जिससे स्थानीय निवासी व व्यवसायी परेशान हो गये हैं। हर स्थानों पर लोगों में बैठक के बाद बेहतर होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन इसकी जगह पर दिन भर यहां पर गंदगी व कचरा के अंबार लगने से लोग परेशान हो गये हैं। हालांकि बारिश के मौसम के मद्देनज़र नगर निगम कार्यालय परिसर में शनिवार को ही शहर में सफाई करा रहे सुपरवाईजर को बरसाती दिया गया। वहीं, इस बाबत नगर आयुक्त ने कहा कि दो पालियों में शहर को साफ-सुथरा रखने का आदेश एजेंसी को दिया गया है। मुख्य सड़क पर दिन भर कचरा रहने की मिली शिकायत के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार, 10 जुलाई 2023
मधुबनी : सड़कों पर दिन भर फैली रहती है गंदगी, फ़ैल सकती है महामारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें