जमशेदपुर : कम शिक्षक नियुक्ति कम बी.एड एडमिशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

जमशेदपुर : कम शिक्षक नियुक्ति कम बी.एड एडमिशन

B-ed-admission-jamshedpur
जमशेदपुर ,28  जुलाई (विजय सिंह) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत जमशेदपुर ,बहरागोड़ा  ,घाटशिला ,पोखारी ,सालबनी व आसनबनी क्षेत्रों में स्थित विभिन्न बी.एड कॉलेजों में पहले चरण के नामांकन परामर्श सत्र के बाद कई कॉलेजों को आशानुरूप संख्याबल नहीं मिल पाएं हैं ,परिणामतः काफी सीटें अभी भी रिक्त हैं और कॉलेजों को नामांकन परामर्श के द्वितीय सत्र से उम्मीदें बंधी हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नामांकन के मामले में जमशेदपुर स्थित जमशेदपुर कोआपरेटिव कॉलेज ने 100 में से 55 सीटों में नामांकन प्राप्त कर सबसे बेहतर स्थिति में है। प्रथम परामर्श सत्र की समाप्ति तक 100 सीटों वाले बहरागोड़ा कॉलेज को 54 , ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन को 44 ,डीबीएमएस को 30,करीम सिटी कॉलेज को 28 ,नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय को 14 ,एमबीएनएस इंस्टिट्यूट को 13 तथा स्वामी विवेकानन्द कॉलेज को 12 सीटों पर नामांकन प्राप्त करने में सफलता मिली है जबकि 200 सीटों वाली जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में प्रथम सत्र की अंतिम तिथि तक 59 छात्राओं ने  बी.एड कोर्स में नामांकन कराया है। स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन  के चेयरमैन सह सचिव सुब्रत कुमार विश्वास ने  "लाइव आर्यावर्त" को बताया कि "पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष अब तक 25 प्रतिशत कम नामांकन का रुझान दिख रहा है। हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक सीटें भर जाएँ। पूछे जाने पर श्री विश्वास ने स्वीकार किया कि सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा निजी कॉलेजों की अधिक फीस भी सीटें रिक्त रह जाने का एक कारण है वहीं शिक्षकों की बहाली नहीं होने से भी छात्रों का रुझान इस कोर्स में कम है लेकिन इसके साथ ही वह जोड़ते हैं कि झारखंड सरकार के शिक्षक नियुक्ति की घोषणा के मद्देनजर उन्हें बेहतर एडमिशन की उम्मीद है। सुब्रत विश्वास कहते हैं कि उनके कॉलेज द्वारा छात्र -छात्राओं को कोर्स समाप्ति पर निजी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के दृष्टिगत विभिन्न स्कूलों में संभावित रिक्तियों से अवगत कराया जाता है।"  लोयोला बी.एड कॉलेज व श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के संदर्भ में जानकारी नहीं मिल पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: