इनकी मांग निम्न थीं :-
1). ग्राम पंचायत राज डोरवार पंचायत के वार्ड नं-12 के जल-नल योजना अंतर्गत बोरिंग एवं टावर का निर्माण नियमानुसार कराया जाए। अगर नियमानुसार डोरवार पंचायत में कार्य नहीं हुआ, तो पूरे प्रखंड के अंदर सरकारी एवं सार्वजनिक परिसर से जल-नल का बोरिंग एवं जल मीनार को हटाया जाए
2). डोरबार पंचायत के वार्ड नं-12 के वार्ड सभा पंजी की जांच किया जाए, साथ ही हस्ताक्षर मिलान कराया जाए तथा गलत तरीके से ली गई फैसले को रद्द किया जाए
3). डोरबार पंचायत के वार्ड नं-12 के वार्ड समिति के सचिव को सरकारी नियम के विरुद्ध चयन किया गया है, उसे जांच कर दोषी पर कार्रवाई किया जाए
4). डोरवार पंचायत के वार्ड नं-12 में नियम के विरुद्ध प्रारंभ जल-नल योजना कार्य पर रोक लगाया जाए जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक सभी प्रकार के कार्य पर रोक लगाई जाए
5). डोरवार पंचायत के वार्ड नं-12 में जल-नल योजना के राशि निकासी पर रोक लगाया जाए
6). डोरवार पंचायत सहित जयनगर प्रखंड के सभी पंचायत के जल-नल योजना की जांच किया जाए तथा दोषी पर कानूनी कार्रवाई किया जाए, बंद परे सभी नल-जल को चालू कराया जाए
7). प्रखंड कार्यालय के रंगरोगन के नाम पर फर्जी भौचर एवं एमबी बनाकर राशि गबन करने वाले पर मुकदमा दर्ज कर जेल के अंदर बंद किया जाए
8). जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड नं०-14 में आज तक वार्ड सचिव का चुनाव क्यों नहीं हुआ जवाब दें।
मौके पर भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव,खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, किसान सभा के अंचल अध्यक्ष उपेन्द्र यादव,सुकेन्द यादव, पवन कुमार यादव, कपिल देव यादव,डीवाईएफआई के सुरेश कुमार गुप्ता,पंकज पोद्दार, शंकर यादव, धर्मेन्द्र क्रांति, श्री नारायण यादव, राम शरण यादव, रामजीवन यादव, प्रमोद यादव,विन्दा मुखिया,पूनम देवी, कृष्ण देव यादव के अलावे दर्जनों साथी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें