बिहार : 39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जुलाई 2023

बिहार : 39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया

  • डायसिस ऑफ इलाहाबाद के फादर राजेश साइमन के जीजाजी डेविड पीटर हैं

David-peter-passes-away
पटना. आज स्टाफ नर्स माया कुमारी के ससुर डेविड पीटर दम तोड़ दिये.पश्चिम चंपारण जिले के चखनी गांव से पटना आने के दरम्यान चौतरवा चौराहा के पास विपरित दिशा से आने वाली गाड़ी से सीघी टक्कर होने से डेविड पीटर, फ्रांसिस्का पूनम,रेनित ठाकुर,प्रवीण प्रसन्ना और माया कुमारी घायल हो गए. सभी घायलों को 01 जून को एशियन सिटी होस्पिटल पटना कुर्जी में भर्ती कराया गया.डेविड पीटर को छोड़कर इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गयी. आज 39 दिनों के बाद सड़क दुर्घटना में घायल डेविड पीटर का निधन हो गया. विस्तार से बताया गया कि डेविड पीटर 68 साल के थे.वे आरा मिशन स्कूल भोजपुर, में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.शारीरिक शिक्षक के पिता का नाम स्व. पीटर जौन ठाकुर और माता का नाम अन्ना पीटर है.शारीरिक शिक्षक की पत्नी का नाम पुनम साइमन (शिक्षिका) है. पुत्र प्रवीण प्रसन्ना है.पुत्रियां का नाम डेजी रानी और प्रियंका रानी है.शारीरिक शिक्षक की बहु माया कुमारी है.जो एक स्टाफ नर्स हैं.पौत्र रेनित ठाकुर और रेयान ठाकुर है. वास्तव में मृतक के परिवार के लोग बेतिया पश्चिम चम्पारण के मूल निवासी हैं. परंतु वर्तमान में पटना फेयर फील्ड में घर बनाकर रहते हैं. यह बताया गया कि शारीरिक शिक्षक डेविड पीटर ह्दय रोग से पीड़ित थे.उसी दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दरम्यान पता चला कि लग्स भी प्रभावित हुआ. इसके बाद किडनी भी काम करना बंद कर दिया.शारीरिक शिक्षक ने 39 दिनों तक बीमारियों से संघर्ष करने के बाद एशियन सिटी हॉस्पिटल पटना कुर्जी में दम तोड़ दिया.उनका पार्थिव शरीर को फेयर फिल्ड में रखा गया है.सोमवार को तीनपहर 3ः30 बजे से कुर्जी चर्च में मिस्सा होने के बाद अंतिम धार्मिक रीति से दफन कर दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: