दरभंगा : बेटी पुष्पम ने सिमरिया में किया पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद चौधरी का अस्थि-विसर्जन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जुलाई 2023

दरभंगा : बेटी पुष्पम ने सिमरिया में किया पूर्व विधान पार्षद डॉ विनोद चौधरी का अस्थि-विसर्जन

Binod-chaudhry-asthi-visarjan
दरभंगा, आज दोपहर डॉ (प्रोफ़ेसर) विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद की अस्थियों को उनके परिवार द्वारा सिमरिया में गंगा घाट पर प्रवाहित किया गया। विदित हो कि डॉ चौधरी का निधन विगत 16.07.2023 को अचानक दरभंगा में उनके निवास-स्थान पर हो गया था। डॉ चौधरी मिथिला क्षेत्र में विगत 50 वर्षों से छात्र-राजनीति से लेकर प्रदेश-राजनीति तक सक्रिय रहे। पहले कॉंग्रेस और बाद में जनता दल (यूनाइटेड) के नेता रहे डॉ चौधरी 2008 से 2014 तक दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे। मूलतः शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े रहकर वे डीन, सामाजिक संकाय सह विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पद से 2020 में सेवानिवृत्त हुए। वे विश्वविद्यालय सिंडिकेट में सरकार नामित सदस्य भी थे।


Binod-chaudhry-asthi-visarjan
आज डॉ चौधरी का मिथिला की परंपरा के अनुसार अस्थि-विसर्जन सिमरिया में किया गया। यह कार्य संपूर्ण परिवार की उपस्थिति में उनको मुखाग्नि देने वाली उनकी पुत्री सुश्री पुष्पम प्रिया चौधरी ने संपन्न किया। ज्ञात हो कि सुश्री चौधरी नवनिर्मित राजनीतिक दल द प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष हैं और बिहार की राजनीति का जाना-पहचाना नाम हैं। इस अवसर पर डॉ विनोद चौधरी के लिए गंगा तट पर ही श्रद्धांजलि सभा भी रखी गई जिसमें ज़ोरदार बारिश के बीच भी जनता दल (यूनाइटेड) और द प्लुरल्स पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व उनके चाहने वाले सैंकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य लोगों में दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद श्री सर्वेश कुमार, समाजसेवी श्री रामबरन सिंह, समाजसेवी व जदयू कार्यकर्ता श्री विजय कुमार, प्लुरल्स पार्टी के महासचिव व पूर्व आईएएस पदाधिकारी श्री अनुपम सुमन, प्लुरल्स के मुंगेर प्रमंडल प्रभारी मोहम्मद शाहबाज़ हुसैन, बेगुसराय ज़िला अध्यक्ष श्रीमती बिन्दु कुमारी तथा ज़िला सचिव श्री विवेक शांडिल्य, दरभंगा संगठन मंत्री विक्रम कुमार, ज़िला अध्यक्ष विनीत कुमार, ज़िला सचिव रतन चौधरी, कृष्णा चौधरी आदि प्रमुख थे। सभी उपस्थित व्यक्तियों व सिमरिया घाट के पुजारियों ने डॉ चौधरी द्वारा सिमरिया में कराए गए कार्य को याद किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

कोई टिप्पणी नहीं: