पटना. आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ए.एफ.रामेश्वरम ने केक काटकर जन्मदिन मनाया. और कांग्रेसजनों में मिठाइयां बांटी गयी. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिल्ली से भेजे अपने बधाई संदेश में कहा कि खड़गे जी जीवन भर कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही की तरह काम करते रहे और जो भी जिम्मेदारी मिली उसे पूरी सिद्दत से निभायी. एक दलित फैक्ट्री मजदूर के परिवार में पैदा होकर कांग्रेस जैसी ऐतिहासिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना एक महान उपलब्धि है, जो खड़गे जी की राजनीतिक दूर-दृष्टि एवं चिंतन की विलक्षण प्रतिभा का परिचायक है. वहीं पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि वे प्रखंड स्तर से उठकर भारत जैसे देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद तक केवल अपने मेहनत,लगन, कांग्रेस के विचारधारा के प्रति अपनी निष्ठा एवं राजनीतिक सोच और दृष्टि के कारण पहुँच पाये. अखिल भारतीय कांग्रेस के मछुआरा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ए.एफ.रामेश्वरम ने कहा कि खड़गे की सादगी और सामंजस्य स्थापित करने की कला उनको राजनीति में सबसे अलग करती है। वे एक महान दलित नेता हैं. इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल, ममता निषाद,अजय चौधरी, मृणाल अनामय, अश्विनी कुमार, राजेश मिश्रा, अजीत शुक्ला, प्रद्युम्न यादव, सुनैना झा, रूमा सिंह मौजूद थे.
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
बिहार : खड़गे जी जीवन भर कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही की तरह काम करते रहे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें