- आम से खास लोग चाहते हैं कि बिहार में उनका पगड़ी नहीं उतरे
सदन के बाहर आने के बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद से हटाने का संकल्प लिया है. जिस दिन नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाएंगे उस दिन ही मुरेठा (पगड़ी) नहीं उतारेंगे.सम्राट चौधरी सिर पर लम्बा कपड़ा लपेटकर बाँधते है.आम से खास लोग चाहते हैं कि बिहार में उनका पगड़ी नहीं उतरे. उन्होंने कहा कि सरकार जिस तरह से विपक्ष को डराने और धमकाने का काम कर रही है, वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन भाजपा डरने वाली नही है. नीतीश कुमार को जब तक बिहार के मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाएंगे, तबतक भाजपा आराम से बैठने वाली नहीं है.उन्होंने कहा कि भाजपा सदन के अंदर अपने लिए नहीं बल्कि जनता के मुद्दे पर लड़ रही है. बिहार में शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गईं, इसी मुद्दे को जब उठाया तो सरकार जवाब देने से भाग रही है.लेकिन जब हिटलरशाही नहीं चली तो नीतीशशाही भी नहीं चलेगी.नीतीश कुमार जैसे तानाशाह से बिहार को मुक्ति दिलाना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में जबतक एनडीए की सरकार रही उसमें कोई चार्जशीटेड मंत्री नहीं रहता था.लेकिन आज लिस्ट निकालकर देख लीजिए, पूरा गुंडों की सरकार है.नीतीश कुमार को हिम्मत नही है कि वे राजद के खिलाफ कुछ बोल दें, दो मिनट में मुख्यमंत्री पद से हटा देगा. वहीं तेजस्वी के यह कहने पर कि बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाता है, इसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि जब जेल का रास्ता खुलता है तो ऐसी ही बोली निकलती है.उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू प्रसाद से पूछना चाहिए कि पहली बार हल्दी लगाने का काम किस पार्टी ने किया था.यही भाजपा है जिसने लालू को पहली बार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें