जयनगर/मधुबनी, आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर विगत 12 जुलाई से आशा फैसिलिटेटरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को नौवें दिन जारी रहा। अब तक मांग पूरा नहीं होने पर जयनगर के पीएचसी पर आशा फैसिलिटेटरों ने धरना देते हुए वैक्सीन के लिए उपयोग होने वाले टीकाकरण डिब्बे को कोरियर कर्मी को नहीं लेने दिया, जिससे अनुमंडल अस्पताल के अलावे प्रखंड क्षेत्र में वैक्सीन कार्य ठप रहा। प्रखंड अध्यक्ष मंजूली देवी की अध्यक्षता में आयोजित आशा फैसिलिटेटर का हङताल पीएचसी के साथ अनुमंडल अस्पताल पर भी देखने को मिला। धरना पर बैठी मंजू देवी, मुमताज बेगम, रेखा देवी, ललिता देवी, अनिता देवी, मंजू देवी, बेबी देवी एवं राज कुमारी देवी ने बताया कि हम लोग अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आठ दिनों से हङताल पर हैं। अब तक सरकार हमारी मांगों को लेकर वार्ता नहीं किया है। हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हङताल के साथ भूख हड़ताल किया जाएगा। हमारी मांगों में हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा व मानदेय दिया जाए। जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होगा, तब तक वैक्सीन टीकाकरण कार्य नहीं करने दिया जाएगा। क्योंकि वैक्सीन टीकाकरण कार्य आशा वर्कर का है, जिसे कोरियर को दिया गया है। बता दें कि प्रखंड में 170 आशा फैसिलिटेटर व 12 कोरियर कार्यरत हैं।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
मधुबनी : जयनगर में आशा फैसिलिटेटरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी रहा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें