जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के एसएसबी कैम्प ब्लडीहा में एसएसबी के जवानों,चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर एवं पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता 48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने किया। इस मौके पर कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में विभिन्न सामग्री की तस्करी एवं अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।उन्होंने कहा कि एसएसबी लोगों के लिए लगातार तरह-तरह की योजना चला रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास के लिए अधिक से अधिक जागरूक करना एसएसबी का प्रयास है। वहीं, कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हमारे एसएसबी जवान लगातार काम कर रहे हैं, सिर्फ आप लोग हमारे एसएसबी जवानों को सहयोग करें और तस्करी पर रोक लगेगी। इस मौके पर कमला वीपीओ इंचार्ज प्रियंका यादव, सहजाद अहमद खान, बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया अवध बिहारी यादव उर्फ रामदास हजरा, संरपच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, देवधा दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम कृपाल, देवधा उत्तरी पंचायत के मुखिया शम्भु महतो, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्डीहा के प्रिंसिपल रेखा देवी, चाइल्ड लाइन जयनगर के कोडिनेटर तारा नन्द ठाकुर सहित कई अन्य कई लोग मौजूद थे।
शनिवार, 8 जुलाई 2023
मधुबनी : ग्रामीणों के साथ हुई समन्वय बैठक, एसएसबी ने लोगों से की सहयोग की अपील
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें