मधुबनी : 8वीं पास हर बच्चे का नामांकन हाई स्कूल में हो : जिलाधिकारी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

मधुबनी : 8वीं पास हर बच्चे का नामांकन हाई स्कूल में हो : जिलाधिकारी।

  • जिलाधिकारी ने प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक टीम को जागरूकता रथ के साथ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Admission-vhacle-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा समाहरणालय प्रांगण से जिले के 9वीं कक्षा में नामांकन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक टीम को जागरूकता रथ के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षा 8वीं उत्तीर्ण शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का कक्षा 9वीं में नामांकन हो इसके लिए जिला स्तर पर व्यापक रूप से अभियान चलाकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कक्षा 8वीं उत्तीर्ण सभी बच्चों का 9वीं में नामांकन सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों के साथ साथ शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, जीविका दीदियों की भूमिका भी तय की गई है। परन्तु, इस अभियान को सफल बनाने में अभिभावकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेवारी है कि समाज का हर बच्चा हाई स्कूल में नामांकित हो और उच्चतर शिक्षा की ओर कदम बढ़ाए। उन्होंने किशोरों के साथ साथ किशोरियों की शिक्षा को भी अति महत्वपूर्ण बताया और सभी तबकों में शिक्षा के उदय पर जोर दिया। 


अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी पूरे समाज के लिए एक चुनौती है। इससे बच्चों से बचपन छीन जाता है। जबकि हर बच्चा प्रतिभावान होता है, बस उसे मौके दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जिले के सभी पंचायतों में हाई स्कूल है और 30 जुलाई तक शैक्षणिक सत्र 2023/24 के लिए सभी पंचायतों के माध्यमिक विद्यालयों में व्यापक प्रचार प्रसार कर विशेष नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान के द्वारा शिक्षित मधुबनी-विकसित मधुबनी के संकल्प को पूरा करने हेतु समाज के सभी लोगों का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को अभियान की समाप्ति के पश्चात सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाएगा कि उनके पोषक क्षेत्र में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण कोई भी छात्र छात्रा अनामांकित नहीं है। उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, कुंदन कुमार ने बताया कि कक्षा 9वी में नामांकन के लिए विद्यालय परित्याग पत्र आवश्यक होगा। अन्य प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में माता-पिता या अभिभावक की घोषणा के आधार पर ही नामांकन लिया जा सकेगा। नामांकन के उपरांत आधार कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शुभम कसौधन, एडीपीसी, सतीश कुमार, गुणवत्ता समन्वयक, एसएसए, अर्जुन कुमार, मीडिया प्रभारी, एसएसए, हरिश्चंद्र राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: