- डॉ. शैलेश कुमार सिंह की पुस्तक "समग्र विकास : अवसर एवं चुनौतियां" का हुवा भव्य विमोचन
- समग्र विकास के लिए शिक्षा स्वास्थ और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना होगा :- प्रो. एच.के. सिंह
गौरतलब है कि भारतवर्ष में महिलाओं के सम्मानजनक स्थिति की भव्य एवं गौरवशाली परंपरा रही है फिर भी वर्तमान युग में उद्यमिता कौशल पर बल देना होगा, जिससे कि वे रोजगार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके। समारोह को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह ने समग्र विकास और कौशल विकास पर बल देते हुए कहा कि, आधुनिक परिवेश में तकनीकि दक्षता के बिना समग्र विकास की कल्पना असंभव है। अतः वर्तमान दौर में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए युवाओं को तकनीकि दक्षता से परिपूर्ण करना होगा। डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, प्रस्तुत पुस्तक में समग्र विकास के अवसर एवं चुनौतियों का उल्लेख किया गया है। जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी व शिक्षाविदों के मौलिक शोध आलेख प्रकाशित है। तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत में समग्र विकास के अवसर के साथ साथ चुनौतियां भी है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रो. एच.के. सिंह, प्रो. अजीत कुमार सिंह, प्रो. बी.बी.एल. दास, प्रो. दिवाकर झा, प्रो. हरे कृष्णा सिंह, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. संजय झा, डॉ. निर्मला कुशवाहा, श्याम कृष्ण, डॉ. जमील हसन अंसारी, डॉ. जयशंकर सिंह, डिंपल सारस्वत, कलीमुद्दीन अंसारी, बब्लू कुमार सहित दर्जनों शिक्षाविद् और छात्र एवं छात्राएं उपास्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें