मधुबनी : बिजलपुरा (नेपाल) कुर्था के बीच रेल खण्ड पर ट्रेन के परिचालन का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2023

मधुबनी : बिजलपुरा (नेपाल) कुर्था के बीच रेल खण्ड पर ट्रेन के परिचालन का हुआ शुभारंभ

Nepal-train-extension-starts
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर इंडो-नेपाल रेल परियोजना के दूसरे फेज का रेल खण्ड पर रेल लाईन बिजलपुरा (भंगहा) से कुर्था-जनकपुर-नेपाल तक परिचालन का उद्घाटन नेपाल स्थित बिजपुरा स्टेशन पर किया गया। नेपाल के विभिन्न राजनीति दलों के नेता और अतिथियों जनप्रतिनिधियों भारत के एम्बेसी के अधिकारी निर्माण कम्पनी इरकॉन कोंकण और नेपाल रेलवे के अधिकारियों कर्मियों के समेत बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता नेपाल सरकार के भौतिक संरचना एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने रेल परियोजना का उद्घाटन कर और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कर ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया। लगभग 21 वर्षो बाद पुनः जयनगर से बिजपुरा तक ट्रेन का परिचालन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित उद्घाटन से पूर्व  अतिथियों अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। बिजलपुरा स्टेशन कुर्था जनकपुर स्टेशन और ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। चप्पे-चप्पे पर नेपाल पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात थी। बिजलपुरा स्टेशन दुल्हन की तरह सजी स्टेशन और ट्रेन को देखने सेल्फी लेने की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग काफी खुश और उत्साहित दिखे। बुजर्गो आम लोगों ने कहा वर्षों का सपना पूरा हुआ  जानकी मंदिर दर्शन अन्य जगहों में समय कम लगेगा और किराया की बचत होगी। विवाह पंचमी महोत्सव में अब हम सभी शामिल हो सकेंगे। लगभग 21 वर्षो बाद पुनः जयनगर से बिजपुरा तक ट्रेन का परिचालन हुआ यह सपना अब पूरा हुआ इंतजार की घड़ी खत्म हुई। हम सभी जनकपुर समेत जयनगर समेत अन्य जगहों निजी या किराया चार पहिया वाहनों से आवागमन यात्रा करते है किराया और समय भी ज्यादा लगता हैं। वर्षो पूर्व जयनगर से  बिजलपुरा तक आवागमन ट्रेन का परिचालन होता था बाढ़ में वर्षो पूर्व ध्वस्त हो गया था पुल और रेल खण्ड परिचालन बन्द था। अब पुनः ट्रेन का परिचालन होगा। 17 जुलाई आज सोमवार से जयनगर से बिजलपूरा तक सीधा ट्रेन का परिचालन का आम लोग यात्रियों के लिए होगा। नेपाली रेलवे के जीएम निरंजन झा ने बताया कि बिजलपुरा से जनकपुरधाम कुर्था तक रेल परिचालन का शुभारंभ किया गया हैं। किराया बिजपुरा से जयनगर तक का जेनरल किराया 130 रुपया और एसी का 450 रुपया नेपाली तय किया गया हैं। पहली ट्रेन सुबह 7:30बजे नेपाली समय पर जयनगर के लिए खुलेगी, जो सुबह 8:35बजे जनकपुरधाम तथा 10बजे जयनगर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दोनों देश के पात्रियों के मांग पर 17 जुलाई से नेपाली ट्रेन तीन बार अप व डाउन करेंगी, जिसमें तीन बार जयनगर से जनकपुरधाम तक तथा एक एक बार जयनगर से बिजलपुरा तक जाऐगी। इस तरह 17 जुलाई को जयनगर के शाम वाली ट्रेन 6बजे जनकपुरधाम वाया बिजलपुरा तक जाऐगी, जो जनकपुरधाम में शाम 7:17बजे तथा बिजलपुरा रात 8:30बजे पहुंचेगी। जो फिर सुबह 7:30बजे में जयनगर के लिए खुलेगी। उन्होंने बताया कि नये समय सारणी के अनुसार जयनगर से पहली ट्रेन सुबह 8:30बजे यानि भारतीय समय 8:15बजे तथा दुसरी ट्रेन 3बजे दोपहर और 2:45बजे भारतीय समय तथा तीसरा फेरा 6बजे शाम यानि 5:45बजे भारतीय समय पर जनकपुरधाम के लिए खुलेगी, जिसमें शाम वाली ट्रेन बिजलपुरा के लिए सीधा होगी। अन्य दो ट्रेने जनकपुरधाम तक ही जाऐगी। उन्होंने बताया कि बिजलपुरा से जयनगर के लिए प्रतिदिन 7:30बजे खुलेगी। जो जनकपुरधाम से 8:35बजे जयनगर के लिए प्रस्थान होगी तथा जनकपुरधाम से जयनगर के लिए दुसरा ट्रेन 11:30बजे दोपहर तथा शाम 4:30बजे से तीसरा ट्रेन खुलेगी। इधर नये समय सारणी व ट्रेन के तीन फेरे खुलने की खबर से दोनों देश के यात्रियों व व्यापारियों में खुशी की लहर है। बता दें कि एक जून को दिल्ली से बीडीओ वर्चुअल के माध्यम से दोनों देश के पीएम के समक्ष दोनों देश के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस खंड का हेण्ड व टेक ओभर किया गया था। फिलवक्त प्रथम फेज जयनगर-जनकपुरधाम वाया कुर्या एक जोड़ी डीएमयू ट्रेन का परिचालन हो रहा है, जो 34 किमी है। वहीं दूसरे फेज का कुर्या से बिजलपुरा तक 17 किमी रेल लाईन व स्टेशन तैयार है। जिस पर 16 जुलाई को परिचालन की हरी झंडी दिखाई जाएंगी। तीसरे फेज का बिजलपुरा से वर्दीवास तक 17.5 किमी नेपाल सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण नहीं कराये जाने के कारण लंबित है। यह परियोजना वर्ष 2014 से शुरू हुयी। लगभग सात सौ करोड़ में जयनगर से वर्दीवास तक 69 किमी बननी है, जिसे इरकॉन द्वारा बनाया जा रहा है। पिछले नौ वर्षों में 52 किमी तक रेल लाईन, स्टेशन समेत अन्य संसाधन तैयार है, जिसमे 2 अप्रैल 2022 को दोनों देश के पीएम द्वारा जयनगर से कुर्या तक 34 किमी का रेल परिचालन को हरी झंडी दिखाई गयी थी। 17 जुलाई से नेपाली ट्रेन का परिचालन तीन दफे होगा। जयनगर से जनकपुर कुर्था भंगहा बिजलपुरा रेलखंड तक 17 जुलाई से नेपाली ट्रेन का परिचालन तीन दफे किया जायेगा। दूसरे फेज में कुर्था से बिजलपुरा तक निर्मित रेल खण्ड पर ट्रेन 17 जुलाई को दौड़ेगी। 16 जुलाई से नेपाल रेलवे जयनगर से महोत्तरी के विजलपुरा तक चलेगी। ट्रेन परिचालन  सेवा का विस्तार करने जा रही है, उद्घाटन के बाद नेपाल रेलवे जो भारत के जनकपुरधाम में जयनगर से कुर्था तक संचालित हो रही है। नेपाल रेलवे कंपनी के महाप्रबंधक निरंजन झा ने बताया कि लगभग 17 किमी अतिरिक्त क्षेत्र में ब्रॉडगेज ट्रेन सेवा संचालित की जायेगी। इस बाबत महाप्रबंधक झा ने बताया कि जनकपुरधाम के कुर्था से महोत्तरी के विजलपुरा तक अतिरिक्त 17 किमी पर परिचालन शुरू करने के लिए नेपाल सरकार के भौतिक संरचना एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला आएंगे।नेपाली ट्रेन अब दो की जगह तीन बार चलेगी। जयनगर से सुबह 8:15बजे,  दोपहर 2:45बजे,शाम 5:45बजे में परिचालन होगा। अभी वर्तमान में जयनगर से जनकपुर कुर्था नेपाल तक ट्रेन का परिचालन का आवागमन हो रहा है। 17 जुलाई 2023 से जयनगर से विजलपुरा वाया जनकपुरधाम फेज 2 तक नेपाली ट्रेन परिचालन की शुरुआत होने जा रही है। नेपाली ट्रेन अब दो की जगह तीन फेरा लगाएगी। दो फेरा जयनगर से जनकपुरधाम और एक फेरा जयनगर से विजलपुरा वाया जनकपुरधाम होगा। स्टेशन हॉल्ट में जयनगर से इनर्वा, खजूरी, महिनाथपुर, बैदेही, परवाहा, जनकपुर, कुर्था, पिपराढ़ी, लोहरपट्टी, सिंगयाही, भंगहा (बिजलपुरा) हैं।


15 महीने के बाद ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण :

भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत चलने वाली ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण लगभग 15 महीने के बाद किए जाने से दोनों देश के लोगों में प्रसन्नता का माहौल है। बता दें कि 02 अप्रैल 2022 को दोनों देश के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली से जयनगर से कुर्था तक डेमू सवारी गाड़ी के परिचालन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकरशुभारंभ किया गया था। अब 16 जुलाई से कुर्था से बिजलपुरा तक 17 किमी में ट्रेन सेवा का विस्तारीकरण किया जा रहा है।


तीसरे फेज में बर्दीबांस तक रेलखंड का होगा विस्तार :

बता दें कि जयनगर से बर्दीबांस तक 69 किलोमीटर में रेलखंड का निर्माण कराया जाना है। प्रथम चरण में जयनगर से कुर्था तक 34 किलोमीटर में रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा कर सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ किया गया। दूसरे चरण में कुर्था से बिजलपुर तक 17 किलोमीटर में निर्माण कार्य पूर्ण कर 16 जुलाई आज  से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। अब तीसरे चरण का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। भारतीय कम्पनी इरकॉन के  द्वारा रेलखंड का निर्माण कार्य का विस्तारीकरण किया जाना हैं। इस मौके पर नेपाल सरकार के भौतिक संरचना एवं परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, भारत महा वाणिज्य दूत वीरगंज नितेश कुमार, नेपाल रेल्वे के महाप्रबंधक निरंजन झा, भंगहा नगरपालिका के मेयर संजीव कुमार, अतिथि विनोद ओझा, प्रदेश कृषि मंत्री गोविंद बहादुर नेपानी, डीसीएम प्रशन्ना श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री राम चन्द्र झा, इरकॉन के जीएम दीपक कुमार, डीजीएम विवेक निगम, कोंकण रेलवे के वरीय अधिकारी इनायत हुसैन समेत नेपाल कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगो इरकॉन कोंकण और नेपाल रेलवे के कई अधिकारी कर्मिगण गणमान्य लोग बड़ी संख्या आम जनता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: