बिहार : बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार का मामला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

बिहार : बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार का मामला

buxer-agriculture-officer-suspend
बक्सर : निगरानी की छापेमारी और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने के बावजूद करीब 8 म​हीनों से अपने पद पर बने रहे बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी को आखिर बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया। कृषि विभाग ने डीएओ के निलंबन संबंधी अधिसूचना जारी कर कहा है कि निगरानी ब्यूरो के एसपी ने 1 दिसंबर 2022 को सूचित किया था कि बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ 90 लाख की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की एफआईआर दर्ज हुई है। इसी आलोक में उन्हें निलंबित किया गया। अनुसंधान के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने निगरानी की जांच टीम से असहयोगात्मक रवैया अपनाया और अपने पद पर काम करते रहे। वे निगरानी द्वारा मांगी जा रही आय से संबंधित जानका​री देने में आनाकानी कर रहे थे। इसी को लेकर अब कृषि विभाग ने निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: