वाराणसी : डॉ. एके गुप्ता ने स्किन क्लिनिक का किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

वाराणसी : डॉ. एके गुप्ता ने स्किन क्लिनिक का किया उद्घाटन

  • हास्पिटल में स्किन से जुड़ी बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ डॉ. रीनी ठकुराल करेंगी

Skill-clinic-inaugration
वाराणसी। (सुरेश गाधी)  दी स्किन क्लिनिक, स्टेशन रोड भदोही का उद्घाटन गुरुवार को जीवन दीप हास्पिटल के सर्जन डॉ एके गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस हास्पिटल में स्किन विशेषज्ञ डॉ. रीनी ठकुराल स्किन से जुड़ी बीमारियों का इलाज करेंगी। डॉ रीनी को डर्मेटोलॉजी और कॉस्मेटिक त्वचा विज्ञान प्रक्रियाओं में व्यापक विशेषज्ञता हासिल है। इलाज में चेहरे का कायाकल्प, मुँहासे के निशान, सनबर्न, रंजकता, बालों के झड़ने का उपचार, लेजर हेयर, बर्थमार्क और टैटू हटाना, विटिलिगो, स्ट्रेच मार्क्स, हाइड्रा फेशियल, बोटॉक्स, केमिकल पील्स, डर्मल फिलर्स, मुस्कान डिजाइनिंग ट्रीटमेंट, माइक्रोब्लैडिंग, ईयर-नोज पियर्सिंग, स्किन टैग, वार्ट, नाखून रोग और थ्रेड लिफ्ट आदि प्रमुख है।  डॉ रीनी त्वचा रोगों के इलाज में अत्यधिक कुशल और अनुभवी हैं। क्लिनिक में त्वचा संक्रमण, एलर्जी, मस्सा हटाने, मुँहासे, निशान, त्वचा लाल चकत्ते, कुष्ठ रोग, गंजापन, बालों के झड़ने, विटिलिगो, दाद, माइकोसिस, रोसैसिया, एक्जिमा आदि का इलाज होगा। इस अवसर पर डॉ एके गुप्ता ने कहा कि क्लिनिक में आपको सर्वोत्तम और सबसे अधिक प्रभावी सेवा प्रदान करने के लिए सबसे कुशल और अनुभवी त्वचा विशेषज्ञ डॉ रीनी ठकुराल का सहयोग मिलेगा। क्लिनिक में दर्द रहित लेजर उपचार प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीक और अत्यधिक उन्नत उपकरणों का उपयोग किया जायेगा। इस मौसम में मुंहासे भी दूसरे मौसम के मुकाबले अधिक होने लगते हैं। रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या सिर उठा लेती है। त्वचा पर कालापन भी नजर आने लगता है। हालत यह हो जाती है कि कई बार तो रूखेपन की वजह से घाव तक हो जाते हैं। पुरुषों में बियर्ड डैंड्रफ की समस्या देखने को मिलती है। इस मौसम में त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर सीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट एके ठकुराल, श्रीमती लीलावती ठकुराल, श्रीमती रश्मि ठकुराल, केल्विन हॉस्पिटल डॉ संदीप ठकुराल, सुदेश खन्ना, अरशद कयूम, एसबीआई के चीफ मैनेजर हरीश सहगल, पीएनबी के चीफ मैनेजर प्रमोद पांडेय गहलोत, डॉ शैलेश पाठक, श्रीमती संगीता खन्ना, सीए अशोक ठकुराल, सीए अंकुश ठकुराल आदि मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: