बिहार : नवीनतम शोध को मूर्त रूप देने हेतु पटना में कृषि वैज्ञानिकों का जमावड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जुलाई 2023

बिहार : नवीनतम शोध को मूर्त रूप देने हेतु पटना में कृषि वैज्ञानिकों का जमावड़ा

  • संस्थान अनुसंधान परिषद की चार दिवसीय बैठक

Bihar-aggriculture-institute-patna
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 04.07.2023 को चार दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक का श्रीगणेश हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की जा रही है । बैठक की शुरुआत डॉ. अभय कुमार, प्रभारी, पी.एम.ई. प्रकोष्ठ के स्वागत भाषण से शुरू हुई, जिसके बाद डॉ. शिवानी, प्रधान वैज्ञानिक ने संस्थान में प्रगतिशील परियोजनाओं से संबंधित कृत कार्रवाई पर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्यालय, नई दिल्ली से डॉ. राजबीर सिंह, सहायक महानिदेशक (सस्य विज्ञान, कृषि वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन) भी आभासी माध्यम से इस बैठक में जुड़े रहे | अटारी, पटना के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने भी इस बैठक में अपने विचार व्यक्त किए | बैठक के दौरान विभिन्न केन्द्रों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं 70 से अधिक वैज्ञानिकों ने आगामी शोध की दशा और दिशा तय करने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए | राँची अवस्थित संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्र कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र; पटना मुख्यालय के फसल अनुसंधान प्रभाग, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग, अग्रिन्नोवेट इंडिया, नई दिल्ली; पशुधन एवं मात्स्यिकी प्रबंधन प्रभाग, सामाजिक-आर्थिक एवं प्रसार प्रभाग के प्रगतिशील परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषकों/ सह-प्रधान अन्वेषकों द्वारा प्रस्तुति दी गई । ज्ञात हो कि यह संस्थान  पूर्वी क्षेत्र के लिए भूमि और जल ससांधनों के प्रबंधन, खाद्यान्‍न, बागवानी, मात्स्यिकी, पशुधन और कुक्‍कुट, कृषि प्रसंस्‍करण तथा सामाजिक-आर्थिक पहलुओं पर अनुसंधान कार्य करा रहा है, जिसमें संस्थान मुख्यालय सहित इसके रांची, रामगढ़ और बक्सर अवस्थित अधीनस्थ कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण भाग ले रहे हैं, जिसमें  प्रगतिशील परियोजनाओं पर समीक्षा की जाएगी एवं नए शामिल किए जाने वाले परियोजनाओं पर रणनीति बनाई जाएगी। डॉ. शिवानी, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ |

कोई टिप्पणी नहीं: