जयनगर/मधुबनी, बिहार प्रांतीय खेतीहर में मजदूर यूनियन अंचल जयनगर के हुई बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर जयनगर प्रखंड कार्यालय स्थित एवं बीपीआरओ कार्यालय पर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी आठ सूत्री मांगों में प्रखंड के डोडवार पंचायत के वार्ड नंबर 12 में हर घर जल नल योजना के तहत बोरिंग एवं टावर का निर्माण नियमानुसार कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर नियम के अनुसार पंचायत में कार्य नहीं हुआ, तो प्रखंड के अंदर सरकारी एवं सार्वजनिक परिसर से जल नल के बोरिंग को हटाया जाना चाहिए। इसी वार्ड में सभी सरकारी पंजी की जांच एवं उस पर किए गए हस्ताक्षर की जांच कर मिलान किया जाना चाहिए। हस्ताक्षर में बदलाव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रखंड के सभी पंद्रहों पंचायतों में जल नल योजना की जांच हो। हालांकि आज बीपीआरओ अरुण कुमार सरकार से तरफ से प्रतिनिधि बनकर वार्ता को आए, पर वार्ता सफल न हो सकी, और अभी भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। स्थल पर जिला सचिव शशि भूषण प्रसाद, अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, कुमार राणा प्रताप सिंह, चंदेश्वर यादव, राजीव सिंह, विजय पासवान, धनिक लाल यादव, शिव नारायण यादव, भरत यादव, पूनम देवी व गुलाब देवी आदि उपस्थित थे।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : बिहार प्रांतीय खेतीहर में मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
मधुबनी : बिहार प्रांतीय खेतीहर में मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें